शौच करने जा रहा नेपाल का गांजा तस्कर फरार
एसएसबी व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सीमावर्ती झरौखर गांव से गुरुवार को 43 किलो गांजा व टाटा सफारी के साथ पकड़ा गया नेपाली तस्कर झरौखर पुलिस कस्टडी से फरार हो गया.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-15T00-31-21.jpeg)
घोड़ासहन.एसएसबी व स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सीमावर्ती झरौखर गांव से गुरुवार को 43 किलो गांजा व टाटा सफारी के साथ पकड़ा गया नेपाली तस्कर झरौखर पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. घटना शुक्रवार को सुबह झरौखर थाने की बतायी जा रही है. वहां बिना हथकड़ी लगाए शौच करने के दौरान चौकीदार को चकमा देकर वह फरार हो गया. फरार तस्कर की पहचान नेपाल के रौतहट जिले के मौलापुर थाने के पीपरिया गांव निवासी लक्ष्मीनारायण साह के रूप में हुई है. घटना के बाद पुलिस फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में कई जगह छापेमारी की. सफलता नही मिली. इधर सूचना पर सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार ने घटना स्थल पहुंच मामले की जांच की. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से पूछताछ की. फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने ड्यूटी पर तैनात चौकीदार रामावतार राय को कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि एसएसबी ने गुप्त सूचना पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से 43 किलो गांजा व टाटा सफारी के साथ उक्त नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया था. एसएसबी ने गांजा व वाहन के साथ तस्कर को आगे की कार्रवाई के लिए झरौखर पुलिस को सौंप दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है