Loading election data...

शहर में साफ-सफाई को बहाल होगी नयी एजेंसी, निविदा में आठ एजेंसीयों ने इंपैनल के लिए डाला टेंडर

शहर की साफ-सफाई का कमान जल्द ही नयी एजेंसी संभालेगा

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 11:15 PM

मोतिहारी. शहर की साफ-सफाई का कमान जल्द ही नयी एजेंसी संभालेगा. इसको लेकर तैयारी चल रही है. निगम ने एजेंसी इंपैनल करने के लिए निविदा आमंत्रित किया है. बताया जाता है कि इसमें करीब आठ एजेंसियों ने निविदा में शामिल हुआ है. निविदा की तकनीकी बिड जल्द ही खोला जायेगा. इसके अगली प्रक्रिया में फाइनेंस बिड की प्रक्रिया पूरी होने के साथ चयनित एजेंसियों को इंपैनल किया जा जायेगा. जो भी एजेंसी इस निविदा प्रक्रिया में सफल होगी, उनको इंपैनल करते हुए कार्य आवंटित किये जायेंगे. इनमें एक साथ एक से अधिक एजेंसियों को काम आवंटित किया जा सकता है. जानकारी के अनुसार करीब सात सौ कर्मियों को सफाई कार्य लिए रखने की प्लानिंग है. कार्य योजना के अनुसार नयी एजेंसी के बहाल होने के साथ परिसिमन के नये वार्ड में भी साफ-सफाई सहित डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण का काम होगा. इसके साथ ही निगम में कूड़ा का उठाव करने के लिए छोटे व बड़े वाहन की खरीद को लेकर भी निविदा प्रक्रियाधीन है. इनमें मैजिक सहित बड़े वाहन में टीपर आदि क्रय करने की योजना है. ताकि सभी वार्ड में साफ-सफाई का काम सुचारू तौर पर हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version