Loading election data...

चुनौतियों को दूर करने में नई शिक्षा नीति मदददार : प्रो. आनंद

केविवि के चाणक्य परिसर स्थित पंडित राजकुमार शुक्ल सभागार में समाज कार्य विभाग के द्वारा पांचवें राष्ट्रीय समाज कार्य सप्ताह 2024 के अवसर पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया .

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 10:15 PM
an image

मोतिहारी.केविवि के चाणक्य परिसर स्थित पंडित राजकुमार शुक्ल सभागार में समाज कार्य विभाग के द्वारा पांचवें राष्ट्रीय समाज कार्य सप्ताह 2024 के अवसर पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया . वेबिनार का विषय “स्कूल समाज कार्य : संभावनाएं एवम चुनौतियां ” था. राष्ट्रीय संगोष्ठी के मुख्य संरक्षक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव थे.कुलपति प्रो.श्रीवास्तव ने हस्ताक्षर बैनर पर सर्वप्रथम हस्ताक्षर करके राष्ट्रीय समाज कार्य सप्ताह की शुरुआत की और समाज कार्य विभाग के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज कार्य विभाग एवं समाज कार्य शिक्षा सामाजिक संतुलन को बढ़ावा देती हैं. मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. जुबेर मिनाई, समाज कार्य विभाग,जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली ऑनलाइन उपस्थित थें.अतिथि के रूप के प्रो. आनंद प्रकाश , चेयरमैन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्वयन समिति, एमजीसीयूबी , मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. पीके शाहजहां, डीन स्कूल ऑफ सोशल वर्क, टाटा समाज विज्ञान संस्थान, मुंबई से ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहें. बतौर मुख्य अतिथि प्रो. जुबेर मिनाई ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 के पांच स्तंभ हैं जो समाज में शिक्षा और सर्वांगीण विकास पर जोर देते हैं. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में स्कूल कॉम्प्लेक्स विकसित करने की योजना है. समाज कार्य विषय के विद्यार्थियों को विभिन्न स्तरों पर सेवाएं देने की जरूरत हैं जिससे एमएसडब्लू के विद्यार्थियों के कैरियर संभावनाएं बढ़ती हैं. मुख्य वक्ता प्रो. पीके शाहजहां ने स्कूल सोशल वर्क शिक्षा के महत्व के बारें में बताते हुए कहा कि शिक्षा स्टूडेंट फोकस, सिस्टम फोकस, इको सिस्टम फोकस होनी चाहिए. अतिथि प्रो. आनंद प्रकाश ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि नई शिक्षा नीति समग्र शिक्षा की बात करती हैं. उन्होंने कहा कि आज के समय में शिक्षा का व्यवसायिक दृष्टिकोण की तरफ उन्मुख होना समाज के लिए एक चुनौती बना हुआ हैं. नई शिक्षा नीति ऐसी चुनौतियों को दूर करने में मददगार साबित होगी.संगोष्ठी के संरक्षक प्रो. सुनील महावर, अधिष्ठाता, सामाज विज्ञान संकाय सह अध्यक्ष समाज कार्य विभाग व संगोष्ठी के आयोजन सचिव डा० अनुपम वर्मा एवं संयोजक डाॅ. उपमेश कुमार, प्रो. देवदत्त चतुर्वेदी, प्रो. बृजेश पांडे, डॉक्टर बबलू पाल, प्रो. एटी पाल, प्रो. रफीकुल इस्लाम आदि शिक्षकों के अलावे छात्र-छात्राओं में रवि भूषण, मानस, रीतिक,दीपशिखा,अरमान, अपूर्वा,आनंद, कुमारी सुप्रिया गुप्ता, रूपाली, अरविंद, सोनाली, बादल, अनुपम, उज्ज्वल , मिल्की, अदिति सिंह, प्रिया, मोहिना, तरुण, श्री प्रशांत, विशाल, आशुतोष आनंद, कुशांक गुलशन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version