मोतिहारी.शहर में नयी व्यवस्था के तहत सफाई कार्य बहाल की गयी है. इनमें करीब 700 कर्मियों को विभिन्न वार्डों सहित सफाई कार्य में तैनात किया गया है. वहीं नगर निगम प्रशासन स्वयं सफाई की कमान अपने हाथ में रखा है. अब सफाई पर पूरा नियंत्रण निगम का है. जिसकी माॅनीटरिंग निगम के स्वच्छता प्रभारी व जमादार को सौंपी गयी है. वहीं सभी सफाई कर्मियों व जमादारों को निगम के सभी वार्डों में नये सिरे से प्रतिनियुक्त किया गया है. शहरी क्षेत्र के पुराने वार्डों में एजेंसी को व शेष ग्रामीण क्षेत्रों में जुड़े नए वार्डों में नगर निगम के सफाईकर्मी को सफाई का जिम्मा दिया गया है. साथ ही मोतिहारी शहर के मुख्य पथ में एजेंसी के द्वारा दोनों समय सफाई कार्य किया जायेगा. नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत प्रत्येक वार्ड में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाव के लिए चार सफाई कर्मी, झाडू लगाने लिए दो, नाला उड़ाही कार्य के लिए तीन, कचरा उठाव के लिए दो, एक वाहन चालक व एक जमादार की ड्यूटी रहेगी. कुल मिलाकर प्रत्येक वार्डों में पहले से अधिक सफाई कर्मियों को बहाल किया गया है. इससे शहर में सफाई व्यवस्था पहले से बेहतर होने की उम्मीद की जा रही है. इस नयी व्यवस्था के तहत अब प्रत्येक वार्ड में 10 से 15 सफाई कर्मी तैनाती की गयी है. वही सफाई कार्य के लिए वार्ड में एक सुपरवाइजर को नियुक्त किया गया है. जो वार्ड में सफाई संबंधित कार्य संबंधित वार्ड पार्षद के आदेशानुसार कराना सुनिश्चित करेंगे. वही कर्मियों की बायोमेट्रीक हाजरी के अलावे वार्ड पार्षद के अनुसंशा पर राशि का भुगतान एजेंसी को किया जायेगा. शहर को साफ रखने में करें सहयोग : मेयर सफाई सहित सभी समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम लगातार प्रयासरत है. शहरवासियों से अपील है कि इस स्वच्छता अभियान में नगर निगम का सहयोग करें. गंदगी नहीं फैलाएं और ऐसा करने वालों को विनम्रता पूर्वक रोकने का प्रयास करें. नगर निगम से संबंधित किसी भी तरह का कोई समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 9708800007 पर सम्पर्क कर सूचना दे, समस्या के समाधान को ले त्वरित एक्शन लिया जायेगा. प्रीति कुमारी, मेयर, नगर निगम मोतिहारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है