Loading election data...

चुनावी पाठशाला में नये वोटरों को किया गया जागरूक

एसआरएपी कॉलेज में शनिवार मतदाताओं को जागरूक करने के क्रम में चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 10:07 PM

चकिया. स्थानीय एसआरएपी कॉलेज में शनिवार मतदाताओं को जागरूक करने के क्रम में चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया.इस पाठशाला में अधिकांश वैसे छात्र छात्राएं हिस्सा ले रहे थे, जो पहली बार अपना वोट डालेंगे. शिक्षिका की भूमिका में चकिया की अनुमंडलाधिकारी शिवानी शुभम ने युवाओं को मोटिवेट करते हुए कहा कि वोट की ताकत आपको बेहतर भविष्य प्रदान करेगी. इसलिए अपने वोट का इस्तेमाल निश्चित रूप से करें एसडीएम शिवानी ने विस्तार से छात्र छात्राओं से बात करते हुए उनसे कई प्रश्न भी पूछे और चयनित छात्राओं को पुरस्कृत भी किया. कार्यक्रम के संयोजक एवं मंच संचालक डॉ सतीश कुमार साथी ने प्रसंगों के माध्यम से उपस्थित शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को मतदान के लिए जागरूक किया.आज के इस चुनावी पाठशाला में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार दिनकर, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ दिगंबर झा, डॉ उत्तम कुमार, डॉ दीपक कुमार रजक, डॉ कीर्ति कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में छात्राएं उपस्थित थे. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में उपस्थित छात्राओं के बीच चुनावी पाठशाला प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया.जिसमें चयनित 20 छात्र एवं छात्राओं को साहित्य एवं मैडल भेंट कर पुरस्कृत किया गया. चयनित छात्र-छात्राओं की एक टीम बनाई गई जो गांव में अपने आसपास एवं ग्रामीणों को चुनाव देने के लिए प्रेरित करेंगे.चुनावी पाठशाला का संचालन स्विप कोषांग के डॉ सतीश कुमार साथी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version