इलाज के दौरान नवजात बच्चे की हुई मौत
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को प्रसव के बाद नवजात की मौत हो गयी.
कल्याणपुर . प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को प्रसव के बाद नवजात की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित परिजनों ने स्वास्थ्यकर्मी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के कोयला बेलवा पंचायत के चंदन कुमार की 20 वर्षीय पत्नी खुशबू कुमारी प्रसव कराने के लिए गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर पहुंची, जहां नॉर्मल प्रसव के बाद जन्मे नवजात की कुछ समय के बाद ही मौत हो गयी. वहीं परिजनों का कहना था मौके पर मौजूद आशा ने नवजात बच्चे को दिखाने के लिए निजी स्वास्थ्य केन्द्र ले गयी. इसके कुछ मिनट के बाद मेरे बच्चे को लेकर आयी जब तक नवजात की मौत हो गई थी. अगर इनलोगों द्वारा मोतिहारी रेफर कर दिया गया होता तो नवजात की मौत नहीं होती. इस मामले मे मौजूद डाॅ प्रभात कुमार ने बताया की एएनएम द्वारा इसकी सूचना नहीं दी गयी की जन्मे नवजात की सांस बहुत लंबी चल रही है. वहीं चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ हासिम शाह ने बताया की बच्चे की मौत की सूचना मिली है .इसकी जांच कर दोषी पाये जाने वाले कर्मी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं पीड़िता द्वारा थाने में आवेदन भी दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है