नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए लड़ेगा विधानसभा चुनाव : उपेंद्र

राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अगला विधानसभा चुनाव बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 10:21 PM

मोतिहारी.एनडीए काफी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है. देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की गति काफी तेज है. अगला विधानसभा चुनाव बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. उक्त बातें भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को स्थानीय परिसदन में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही.कहा कि विधानसभा चुनाव को ले हर स्तर से एनडीए व उसके घटक दल एकजुट हैं. इससे पूर्व पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की और संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया. जिलाध्यक्ष सहित सभी प्रकोष्ठों के नेताओं को बूथ स्तर पर सक्रियता दिखाने पर जोर दिया. इस अवसर पर पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दीपक कुमार जिलाध्यक्ष ई.रमेश पासवान,रामपुकार सिन्हा,प्रो. सुरेन्द्र प्रसाद कुशवाहा,संत सिंह कुशवाहा,प्रेमचंद प्रसाद,कपिल देव सहनी,यादव लाल पासवान,ओमप्रकाश कुशवाहा,विन्देश्वरी प्रसाद,सुरेश कुमार मेहता,रूपलाल कुशवाहा,दीपक कुशवाहा,राशदा प्रवीण, सरिता कुशवाहा व जंगबहादुर कुशवाहा सहित पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version