जिले में शुरू हुईं नाइट ब्लड सर्वें की शुरुआत

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ शहर के छोटा बरियारपुर से किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 10:27 PM

मोतिहारी. फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ शहर के छोटा बरियारपुर से किया गया. नाईट ब्लड सर्वें कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के सिविल सर्जन विनोद कुमार सिंह, डीभीडीसीओ डॉ शरतचंद्र शर्मा ने संयुक्त किया. सीएस ने कहा की जिले के बरियारपुर, मधुबनी घाट, तुरकौलिया सहित कई स्थानों पर जनप्रतिनिधियों के सहयोग से उत्साही माहौल में नाईट ब्लड सर्वें कार्यक्रम की शुरूआत आज से की गईं है. फलेरिया रोगियों के पहचान के लिए चयनित स्थानों पर प्रत्येक ब्लॉक के रैंडम एवं तथा सेंटीनल साइट से लोगों को जागरूक करते हुए 300-300 स्लाइड प्रशिक्षित एलटी द्वारा लेकर जांच किया जाता है. कहीं स्वास्थ्य दिखने वाले व्यक्ति में भी फाइलेरिया के परजीवी तो नहीं, उनके जांच के उपरांत फलेरिया रोगी की पहचान हो पाती है. इसके बाद उनको विभाग द्वारा प्राप्त दवाएं खिलाई जाती हैं ताकि शरीर के अंदर मौजूद फाइलेरिया का परजीवी निष्क्रिय हो जाए. डीवीडीसीओ डॉ शरत चंद्र शर्मा ने कहा की विभिन्न साइट पर रात्रि 8:30 से जांच की जा रही है. बताया की रात में ही लोगों के खून का सैंपल लेकर फाइलेरिया संक्रमण का पता लगाया जाता है, क्योंकि इसका जीवाणु माइक्रोफाइलेरिया रात में सक्रिय होता है. बताया की लगभग 1270 लोगों की जांच की जा चुकी है, फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है जो कभी ठीक नहीं होता इसे समय पर पहचान कर इसके प्रकोप को नियंत्रित किया जा सकता है. मौके पर यूनिसेफ़ से धर्मेंद्र कुमार, भीवीसीओ रविंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सत्य नारायण उरांव, एएनएम, आशा, व अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version