लापरवाही को ले नौ बीडीओ का वेतन बंद
कार्य में लापरवाही व बगैर सूचना बैठक से गायब होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी डीएम सह अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा ने जिल के नौ बीडीओ का वेतन बंद कर दिया है.
मोतिहारी.कार्य में लापरवाही व बगैर सूचना बैठक से गायब होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी डीएम सह अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा ने जिल के नौ बीडीओ का वेतन बंद कर दिया है. मामले में सभी से जवाब-तलब किया गया है. जवाब से संतुष्ट नहीं होने की स्थिति में विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई के शिकार बीडीओ में तुरकौलिया, मातिहारी, मधुबन, ढाका, चिरैया, बनकटवा, रक्सौल, तेतरिया, छौड़ादानो आदि के बीडीओ है, जिनका वेतन बंद किया गया है. डीएम के ओएसडी अमरेश कुमार ने बताया कि ये सभी अधिकारी आवास योजना सह स्वच्छता मिशन की बैठक से बगैर सूचना के गायब थे, जिसको लेकर प्रभारी डीएम के स्तर से उक्त कार्रवाई की गयी है. अन्य लापरवाह अधिकारियों को चिन्हित किया जा रहा है. ओएसडीओ ने बताया कि जिलास्तर से लेकर प्रखंड स्तर के अधिकारी अगर बगैर सूचना के बैठक या कार्यालय से गायब रहते हैं तो वैसे लोगों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया है कि विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व पारदर्शिता के साथ संपन्न कराये. किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं अंचलाधिकारी को भी एलपीसी या दाखिल-खारिज के मामले में पारदर्शिता का निर्देश दिया गया है. प्रभारी डीएम द्वारा वेतन बंद किये जाने के बाद लापरवाह अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है