23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 72 घंटे के अंदर विभिन्न हादसे में नौ लोगों की मौत

पूर्वी चंपारण में 72 घंटे के अंदर विभिन्न हादसे में नौ लोगों की मौत हो गयी. घटना मुफस्सिल, कोटवा, दरपा, पताही, पिपराकोठी, मधुबन, चकिया व फेनहारा की है.

मोतिहारी.

पूर्वी चंपारण में 72 घंटे के अंदर विभिन्न हादसे में नौ लोगों की मौत हो गयी. घटना मुफस्सिल, कोटवा, दरपा, पताही, पिपराकोठी, मधुबन, चकिया व फेनहारा की है. मुफस्सिल के बतरौलिया में एक महिला ने गले में फंदा लगा आत्महत्या कर ली तो पिपराकोठी में प्रेम विवाह को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में तलवार से मार एक को मौत के घाट उतार दिया.

दरपा में एक युवती की हत्या कर शव को पेड़ से लटका आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गयी. अन्य जगहों पर पानी में डुबने व सड़क हादसे में लोगों की जान गयी है. संबंधित थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल के बतरौलिया वार्ड चार में दिनेश प्रसाद की पत्नी चंदा देवी (30) ने घरेलु विवाद के कारण गले में फंदा लगा आत्महत्या कर ली. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. पिपराकोठी के झगखरा गांव में प्रेम विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच हिंसक झड़प में तलवार से मार पूर्णिया कोसवा के मोहनी कॉलोनी निवासी तपसचंद्र दास की हत्या कर दी गयी, जबकि दीपू कुमार, विजय कुंडु व दीपाली कुमारी घायल हो गये. उनका इलाज एक निजी नर्सिग होम में चल रहा है. सूचना पर पुलिस ने पहुंच घटना में प्रयुक्त हथियार, खून लगा चप्पल व आरोपी का खून से सना कपड़ा बरामद किया. इधर, तीन आरोपी जगबंधु व्यापारी, आकाश व्यापारी व प्रकाश व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया. सदर 2 डीएसपी जितेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. तीसरी घटना दरपा तिनकोनी की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि एक लड़की की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया. मृतका खुशबु कुमारी (22) जटहा मुखिया की पुत्री थी. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है.

कोटवा मे सड़क हादसे में महिला की मौत

कोटवा थाने के दिपउ टलवा पोखर की एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गयी. मृतका स्व विजय महतो की पत्नी प्रभा देवी (54) है. वह सड़क पार कर रही थी. इस दौरान अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. कोटवा थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. घटना शुक्रवार की बतायी जा रही है.

पताही में सड़क दुघटना में घायल की मौत

पताही थाने के बेला बैजु गांव के एक अधेड़ की सड़क हादसे में मौत हो गयी. मृतक कुमोद राय (64) बेलाबैजु गांव का रहने वाला था. बाइक की ठोकर से वह जख्मी हो गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना शुक्रवार की बतायी जा रही है.

चकिया में सड़क दुर्घटना में एक की मौत

चकिया थाने के मठ गरीबा गांव के एक अधेड़ की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतक भरोस पासवान (50) था. गाड़ी से धक्का लगने से घायल हो गया था. सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. नगर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. नगर पुलिस ने कहा कि आवेदन मिला है. कार्रवाई के लिए चकिया थाना भेजा जायेगा.

पताही में सियार के काटने से एक की मौत

पताही के जिहुली गांव में सियार के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक किशोरी पंडित (60) जिहुली गाव के रामदेव पंडित का पुत्र था. बताया जाता है कि वह शनिवार को सरेह की तरफ गया था, जहां जंगली सियार ने उसपर हमला कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी किशोरी को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. पताही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है.

फेनहारा में पोखर में डुबने से एक बच्चे की मौत

फेनहारा थाने के इब्राहिमपुर गांव में एक बच्चे की पोखर में डुबने से मौत हो गयी. मृतक देवराज कुमार (3) इब्राहिमपुर के पिन्टु राउत का पुत्र था. बताया जाता है कि वह खेलते-खेलते पोखर के किनारे चला गया, जहां पैर फिसलने से पोखर में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव कब्जे में ले पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें