बंजरिया. बाढ़ का पानी प्रखंड क्षेत्र में कहर बरपा रही है. सबसे अधिक रौद्र रूप सिकरहना ( बूढ़ी गंडक) नदी का सामने आने लगा हैं. क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गयी है. बाढ़ के पानी में करीब एक दर्जन सरकारी स्कूल डूब चुके हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गयी है. मध्य विद्यालय मोखलिसुपर, मध्य विद्यालय गोबरी, प्राथमिक विद्यालय पटखौलिया, उच्च विद्यालय मोखलिसपुर, प्राथमिक विद्यालय कपरसंडी, उच्च विद्यालय कुकुरजरी, प्राथमिक विद्यालय ब्रह्मपुरी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मोखलिपुर डागड, उत्क्रमित हाई स्कूल फुलवार पानी में डूब गया है. इसके अलावा फुलवार स्थित सुंदरमन प्लस टू विद्यालय भी बाढ़ से घिर गये हैं. इस संबंध में डीपीओ लेखा सह बंजरिया बीईओ अखिल वैभव ने बताया कि अभी तक प्रखंड क्षेत्र में कुल नौ विद्यालयों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने का सूचना मिला है, जिसे बगल के विद्यालयों में टैग किया गया है. जहां पर शिक्षक-शिक्षिकाएं नियमित जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है