21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम आवास योजना के नौ वर्ष हुए पूरे

नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

रक्सौल.नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित 10 लाभुकों के बीच कार्यादेश का वितरण गया. इससे पहले कार्यपालक पदाधिकारी ने अपने कार्यालय कक्ष में आवास योजना के लाभुकों के साथ बैठक की और कहां कि सरकार की यह महत्वकांक्षी योजना है. जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले परिवार के लोगों को जिनके पास घर नहीं है, उनको मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है. आप सभी योजना के तहत मिलने वाली राशि का सही उपयोग करते हुए नियमानुकूल अपना घर बनायेगें. इसके बाद कार्यादेश का वितरण किया गया. इओ श्री श्रीवास्तव ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत इस योजना के तहत पूर्व से चयनित लाभुकों को समय-समय पर उनकी कार्य उपलब्धि के आधार पर किस्त में आवास की राशि का भुगतान किया जा रहा है. इसके साथ ही, लगभग 500 से अधिक नये प्रस्ताव आवास के लिए नप कार्यालय को प्राप्त हुए है, जिनकी जांच करायी जा रही है. जांच के बाद विभाग को नये आवास की स्वीकृति के लिए प्रपोजल भेजा जायेगा. इधर, वितरण के दौरान इओ श्री श्रीवास्तव के अलावे पार्षद जितेन्द्र दत्ता, रंजीत कुमार श्रीवास्तव, रवि गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि निप्पू गुप्ता, राकेश वर्मा, अनुज दास सहित अन्य के द्वारा भी नये लाभुकों के बीच कार्यादेश की कॉपी दी गयी. मौके पर नप के प्रधान सहायक सागर कुमार गुप्ता, उच्च वर्गीय सहायक बैजू प्रसाद जायसवाल, सफाई स्वच्छता निरीक्षक रामनरेश प्रसाद कुशवाहा, सहायक प्रशांत कुमार पाठक, एमआईएस एक्सपर्ट ई. सोनू कुमार राय, सीएलटीसी ई. दीपेश कुमार नायक, सहायक अविनाश कुमार मंडल उर्फ सोनू मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें