10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Motihari News : महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय एवं नेपाल के नीति अनुसंधान प्रतिष्ठान के बीच हुआ समझौता

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय व नेपाल के नीति अनुसंधान प्रतिष्ठान के बीच शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में अकादमिक सहयोग को लेकर समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुआ है.

मोतिहारी. महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय व नेपाल के नीति अनुसंधान प्रतिष्ठान के बीच शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में अकादमिक सहयोग को लेकर समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुआ है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव तथा नीति अनुसंधान प्रतिष्ठान के प्रेम न्यूपानी ने इस समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए. इस अवसर पर कुलपति प्रो. श्रीवास्तव ने कहा कि नेपाल और भारत के बीच सांस्कृतिक-राजनीतिक संबंध प्राचीनकाल से ही प्रगाढ़ हैं. भारत और नेपाल के बीच का यह सांस्कृतिक संबंध दोनों राष्ट्रों की मैत्री का आधार भी है. दोनों देश को एक साथ मिलकर एक दूसरे के विकास और सहयोग की दृष्टि से कार्य करने की आवश्यकता है. नीति अनुसंधान प्रतिष्ठान के साथ इस समझौते से न केवल दोनों संस्थाओं के लोगों के लिए शिक्षा और शोध के क्षेत्र में नए अवसर विकसित होंगे बल्कि दोनों देशों की संस्थाएं मिलकर ऐसी शोध परियोजनाओं पर संयुक्त रूप से कार्य करेंगी, जो विकास के लिए कारगर होगीं. उन्होंने कहा कि पड़ोसी राष्ट्र एक नीति अनुसंधान प्रतिष्ठान के साथ अकादमिक समझौता होना अत्यंत सुखद और संभावनापूर्ण है. हम इनके साथ मिलकर ऐसी शोध परियोजनाओं पर कार्य करेंगे, जो भारत और नेपाल के विकास के साथ ही साथ दोनों राष्ट्रों के मैत्रीपूर्ण संबंधों के विकास के लिए उपयोगी हों. हमारी कोशिश होगी कि दोनों देशों के बीच उभयनिष्ठ लोक-संस्कृति लोकाचार, ज्ञान- परंपरा और लोक प्रशासन से संबंधित नीतियों पर काम किया जाए. दूसरी तरफ नीति अनुसंधान प्रतिष्ठान से जुड़े प्रेम न्यूपानी ने कुलपति की अकादमिक सक्रियता, दूरदृष्टि तथा भारत और नेपाल के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों के विकास के लिए अकादमिक सहयोग की संभावनाओं को तलाशने के विचारों की सराहना की और आशा जताई कि नेपाल के साथ काम करते हुए महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय शोध और अनुसंधान के नए आयाम तक पहुंचेगा.केविवि के कुलपति प्रो. श्रीवास्तव शोध की गुणवत्ता में वृद्धि और शैक्षणिक एवं अकादमिक उन्नयन के उद्देश्य से देश-विदेश के कई शैक्षणिक एवं शोध संस्थानों के साथ समझौते पर काम कर रहे हैं. हाल ही में भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर तथा भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, मुजफ्फरपुर तथा डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के साथ केविवि ने शिक्षा एवं शोध-क्षेत्र में पारस्परिक सहयोग के लिए समझौता किया है.केविवि के जन-संपर्क प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. श्याम नंदन ने बताया कि इस समझौता पत्र पर हस्ताक्षर होने के बाद अब नेपाल और भारत के लिए नीतिगत मुद्दों पर अध्ययन और अनुसंधान के लिए दोनों संस्थाएं मिलकर काम करेंगी.यह समझौता एक अंतरराष्ट्रीय समझौता है और दोनों ही संस्थाओं के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. इन दिनों कुलपति प्रो. श्रीवास्तव अकादमिक कारणों से नेपाल प्रवास पर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें