नीतीश ने बिहार के विकास की मजबूत नींव रख दी है,इमारत बननी बाकी : मनीष वर्मा
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा िक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास की मजबूत नींव रख दी है. लेकिन इमारत बननी बाकी है.
मोतिहारी. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा िक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास की मजबूत नींव रख दी है. लेकिन इमारत बननी बाकी है. विकास की यह इमारत तभी तैयार होगी, जब 2025 में फिर से नीतीश कुमार सीएम बनेंगे. वह सोमवार को एमएस कॉलेज परिसर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. कहा कि चंपारण को सत्याग्रह का पहले स्थान होने का गौरव प्राप्त है. यह धरती जुल्म से लड़ना व सत्याग्रह करना सीखाती है. सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान करते हुए 2025 की तैयारी में अभी से जुट जाने का संकल्प दोहराया. कहा कि नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद बिहार का विकास हुआ. 2005 के पहले बिहार में बाहुबलियों का शासन था. जिसकी भी सरकार रही, उसने बिहार का नाश किया. जदयू ही एक मात्र समाजवादी विचार वाली पार्टी है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में समाज के हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. जदयू पांच आदर्श पुरुषों के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है, उनमें से महात्मा गांधी एक हैं. यही कारण है कि हमारी पार्टी निरंतर विस्तार की ओर अग्रसर है. यही बिहार है जहां पहले लालटेन युग में लोग जीते थे. अब बिजली की रौशनी से बिहार जगमग है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने की,जबकि संचालन जिला जदयू के प्रवक्ता जन्मेजय कुमार पटेल ने किया. इस मौके पर तिरहुत प्रमंडल प्रभारी रोविन सिंह,विधायक शालिनी मिश्रा,विधानपार्षद विरेन्द्र नारायण यादव,पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद व विरेन्द्र सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक मोहम्मद ओबैदुल्लाह, रजिया खातून, मीना द्विवेदी व शिवजी राय, पूर्व विधानपार्षद सतीश कुमार आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है