डूबे चार बच्चों में एक का नहीं मिला सुराग
गंडक नदी में सोमवार को लापता हुए चार बच्चों में से एक मासूम का पता तीसरे दिन भी नहीं चल सका है.
गोविंदगंज. गंडक नदी में सोमवार को लापता हुए चार बच्चों में से एक मासूम का पता तीसरे दिन भी नहीं चल सका है. एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर काफी मशक्कत के बाद मंगलवार की शाम तक नदी से तीन शव निकाल लिया, जबकि काफी खोजबीन के बाद भी अबतक एक मासूम का पता अब तक नहीं चल सका है, जिसके चलते परिजन अपने बच्चे की खोज में डुमरियाघाट, पुछरिया, गोविंदगंज, सरेया सहित अन्य घाटों के कई स्थानों पर भटक रहे थे. बावजूद यूपी कुशीनगर जिला अंतर्गत तरैया सुजान गांव का मासूम शिवम का शव बुधवार की शाम तक नहीं निकल पाया था. मंगलवार की शाम ग्रामीणों व परिजनों के आग्रह के बाद भी एसडीआरएफ टीम भगवान भरोसे नदी में मासूम का शव छोड़कर वापस लौट गई, जिसके चलते ग्रामीणों में एसडीआरएफ टीम के प्रति आक्रोश काफी देखा गया. मुखिया पति दुलार पांडेय ने हल्का कर्मचारी अमित कुमार ग्रामीणों व परिजनों के साथ घाट व नदी में बच्चे की खोजबीन में जुटे थे. वहीं सीओ के निर्देश पर पंचायत सचिव व अन्य कर्मी घाटों पर निगरानी में जुटे थे.सीओ उदय प्रताप सिंह ने शव के खोज के लिए पुनः बेतिया से एसडीआरएफ टीम को बुलाने की बात बताई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है