सदर प्रखंड में पैक्स चुनाव का नामांकन कल से

पांचवे चरण के तहत सदर प्रखंड के 13 पंचायतों में चुनाव होना है. जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 19 नवंबर से शुरू हो जाएगी जो 21 नवंबर तक होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 9:34 PM

मोतिहारी. पांचवे चरण के तहत सदर प्रखंड के 13 पंचायतों में चुनाव होना है. जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 19 नवंबर से शुरू हो जाएगी जो 21 नवंबर तक होगा. नामांकन प्रक्रिया के लिया प्रखंड के निर्वाचन कोषागार में अलग अलग काउंटर बनाए गए हैं. ताकि प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने पर परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. पक्षकार काउंटर बनाया गया है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डा सतेंद्र परासर ने बताया कि कुल 6 काउंटर बनाए गए हैं नामांकन के लिए. एक काउंटर पर दो पंचायत के पैक्स का नामांकन होगा और एक पर तीन पैक्स का. पुलिस बल के लिए जिला से मांग किया गया, जो नामांकन से लेकर पूरी चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक तैनात रहेंगे.

48 मतदान केंद्र पर 30,614 वोटर डालेंगे वोट

सदर प्रखंड के 48 मतदात केंद्र पर 30,614 पैक्स वोटर वोट डालेंगे. भाग संख्यावार बूथ बनाया गया है. यहां बता दे कि झिटकहिया पंचायत में 1910 वोटर, नौरंगिया में 2118, ध्रुव लखौरा में 1931, बरवा में 2439, कटहा में 2342, रामगढ़वा में 1370, रामसिंह छतौनी में 3697, गोढवा में 2631, सिरसमाल में 2448, टिकुलिया में 1914, उत्तरी ढकहा में 2425, मधुबनी घाट में 2071 वोटर वोट डाल कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version