प्रथम चरण पैक्स चुनाव के लिए आज से छह प्रखंडों में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ
पहला चरण पैक्स चुनाव के लिए आज से नामांकन होगा. जिले के छह प्रखंड के करीब 72 प्राथमिक कृषि साख समितियों में पहले चरण में चुनाव होना है.
मोतिहारी. पहला चरण पैक्स चुनाव के लिए आज से नामांकन होगा. जिले के छह प्रखंड के करीब 72 प्राथमिक कृषि साख समितियों में पहले चरण में चुनाव होना है. जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 11 नवंबर से आरंभ होकर 13 नवंबर तक चलेगा. वही प्रथम चरण के लिए 26 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. चुनाव को ले प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. संबंधित प्रखंड के बीडीओ सह एआरओ के देखरेख में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी. प्रथम चरण में आदापुर प्रखंड के औरेया, गम्हरिया कला, नायकटोला, पचपोखरिया, बरवा, भेरिहारी, मझरिया, मुर्तिया, विशुनपुरवा, सिरिसिया कला, छौड़ादानों प्रखंड के एकडरी, कुदरकट, खैरवा, जीतपुर, जुआफर, तिनकोनी, दरपा, नरकटिया, पकड़िया, पुरैनिया, भतनहिया, भेलवा, महुंआवा, रामपुर, रक्सौल प्रखंड के पुरंदरा, लक्ष्मीपुर, सिसवा, हरनाही, गाद बहुअरी, जोकियारी, नोनियाडील, भेलाही, लौकरिया, हैया पनटोका, रामगढ़वा प्रखंड के अमोदेई, उंची भटिया, चंपापुर, बेला, शिवनगर, अधकपरिया, अहिरौलिया, जैतापुर, टोला वृत बैरिया, धनहर दिहुली, पखनहिया, मुरला, रघुनाथपुर, रामगढ़वा, सकरार, सिंहासनी, बनकटवा प्रखंड के इनरवा फलवार, गोला पकड़िया, जीतपुर, झंझरा, निमोइया प., निमोइया पूर्वी. बनकटवा, बीजबनी पू. व बीजबनी प. व बीजबनी द., पकड़ीदयाल प्रखंड के अजगरवा सिसहनी, चैता, चोरमा, थरभिटिया, धनौजी, राजेपुर नवादा, सिरहा व सुंदरपट्टी पैक्स के लिए नमांकन व मतदान होगा.
344 पैक्स में नवंबर व दिसंबर में चुनाव
पैक्स (प्राथमिक कृषि साख समिति लि.) में निर्वाचन का बिगुल बजने के साथ ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. इसबार जिले के 344 पैक्स में चुनाव होना है. इसको लेकर चरणवार पैक्स चुनाव का शिड्यूल जारी की गयी है. पैक्स में पांच चरण में चुनाव होंगे. चुनावी प्रक्रिया नवंबर माह के दूसरे सप्ताह से आरंभ होगी. 26 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच वोट डाले जायेंगे. प्रथम चरण के लिए 11 से 13 नवंबर के बीच नमांकन होगा. वही 26 नवंबर को वोट डाला जायेगा. दूसरा चरण का नामांकन 13 से 16 नवंबर तक और 27 नवंबर को मतदान होगा. तीसरा चरण में 16 से 18 नवंबर तक नामांकन होंगे. वही 29 नवंबर को मतदान होगा. चौथा चरण का नामांकन 17 से 19 नवंबर तक होगा और 1 दिसंबर को वोट डाले जायेंगे. पांचवा चरण के लिए 19 से 21 नवंबर के बीच नामांकन प्रक्रिया होगी. वही 3 दिसंबर को मतदान होगा.
अध्यक्ष सहित कूल 11 पदों के लिए होगा मतदान
पैक्स चुनाव को लेकर अध्यक्ष समेत कुल 11 पदों पर चुनाव होना है. जिला सहकारिता कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, पैक्स चुनाव में अध्यक्ष का पद अनारक्षित होगा जबकि शेष 11 पदों में दो पद अनुसूचित जाति-जनजाति, दो पद ओबीसी व ईबीसी के लिए दो पद आरक्षित है. वहीं, सामान्य श्रेणी के पांच पद हैं. इसमें किसी भी जाति के प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकते हैं. वहीं आरक्षित जाति के छह पदों में से एक-एक पद व सामान्य श्रेणी के पांच पदों में से दो पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है