मोतिहारी. मातृ व शिशु अस्पताल शनिवार से संचालित हो गया. पहले दिन नौ बच्चों का नार्मल डिलेवरी हुई. करीब 38 करोड़ की लागत से निर्मित मातृ व शिशु अस्पताल का उद्घाटन दिसंबर 2023 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने ऑनलाइन किया था. आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह मातृ व शिशु अस्पताल पूर्णत: वातानुकूलित है. महिनों बाद गायनी एवं पीडियट्रिक विभाग को मार्च में शिफ्ट कर तत्कालीन प्रभारी सीएस डॉ श्रवण पासवान ने संचालित कराया. नये सीएस डॉ विनोद कुमार सिंह ने प्रभार ग्रहण करने के बाद इसे संचालित करने का निर्णय लिया. इसके लिए अलग से पदाधिकारियाें को तैनात किया गया. साथ ही निर्देश दिया कि मई के प्रथम सप्ताह तक संचालित कर दिया जाए. इस अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए सभी तरह के जांच जैसे अल्ट्रासाउंड, महिला ओटी, प्रसव कक्ष, टीकाकरण सहित अन्य सारी सुविधाएं मिलने लगी. यह अस्पताल सौ बेड का है.अस्पताल प्रबंधक कौशल कुमार दुबे ने बताया कि पहले दिन नौ बच्चों का नार्मल डिलेवरी हुआ है. इस भवन में एसएनसीयू की सुविधा भी उपलब्ध है. बता दें कि मातृ व शिशु अस्पताल में पहला बच्चा कोटवा प्रखंड के भोपतपुर नदीकानी के भिखारी राय को 09.10 मिनट पर हुआ. उनकी पत्नी पूर्णरूपेण स्वस्थ है. जिले में 42 बेड का पीकू वार्ड बनकर तैयार है, जिसमें बेड भी लग गया, लेकिन अभी तक वह संचालित नहीं हो सका है. कमोवेश यही स्थिति डेडिकेटेड वार्ड का भी है. यहां भवन का निर्माण तो कर दिया गया, लेकिन अभी तक कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं हो सका है. सदर अस्पताल में जेनरेटिक वार्ड बनेगा, जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजूर्गों का ईलाज होगा. इसके लिए जगह का भी चयन कर लिया गया है. अस्पताल प्रबंधक कौशल कुमार दुबे ने बताया कि सदर अस्पताल के प्रसृता वार्ड खाली हो गया है, जिसे अब जेनरेटिक वार्ड बनाया जायेगा. भव्या की टीम ने शनिवार को इमरजेंसी, अल्ट्रासाउंड व कालाजार वार्ड का निरीक्षण किया और इसे भव्या पोर्टल पर जोड़ने के लिए सभी तरह के कवायतों को पूरा करने का प्रया किया.टीम का नेतृत्व अतुल कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है