Loading election data...

अब तक एक भी कोचिंग का नहीं हुआ निबंधन

जिले में बिना निबंधन के हीं कोचिंग संचालित हो रहा है. डीइओ के द्वारा निबंधन को लेकर एक माह पूर्व पत्र जारी किया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 10:37 PM
an image

मोतिहारी. जिले में बिना निबंधन के हीं कोचिंग संचालित हो रहा है. डीइओ के द्वारा निबंधन को लेकर एक माह पूर्व पत्र जारी किया गया था. परंतु एक भी कोचिंग के द्वारा निबंधन को लेकर आवेदन नहीं दिया गया है. अब डीइओ कार्यालय फाइल डीएम के यहां भेजा है.अब देखना होगा कि डीएम के द्वारा इस मामले पर क्या निर्णय लिया जाता है. डीइओ संजीव कुमार ने बताया कि निबंधन को लेकर 13 जून को पत्र जारी किया गया था. जिसमें आवेदन को लेकर एक माह का समय दिया गया था. परंतु एक भी आवेदन कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है. ऐसे में अग्रतर कार्रवाई को लेकर समाहरणालय में फाइल भेजी गई है. उन्होंने बताया कि निबंधन को लेकर कोचिंग संचालकों को और समय दिया जा सकता है. इसके बाद भी यदि कोचिंग संचालकों के द्वारा आवेदन नहीं किया जाता है तो अग्रतर कार्रवाई को लेकर सभी एसडीएम काे पत्र लिखा जाएगा. डीइओ ने बताया कि पूर्व में 15 या 16 कोचिंग के द्वारा आवेदन दिया गया है. पर इनका निबंधन नहीं हो सका है. बिना निबंधन के संचालित अधिकांश कोचिंग संस्थानों में मानक का पालन नहीं किया जाता है.न छात्रों को बैठने की समुचित व्यवस्था रहती है और नहीं लैब,पेय जल ,प्रकाश ,शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था रहती है.फिर भी कोचिंग संस्थान संचालित होते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version