मेला नहीं दिखाने से नाराज विवाहिता ने फांसी लगा की आत्महत्या
थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में गणेश पूजा का मेला नहीं दिखाने से नाराज विवाहिता ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
चिरैया . थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में गणेश पूजा का मेला नहीं दिखाने से नाराज विवाहिता ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका उक्त गांव के नीतीश कुमार उर्फ मुकेश की पत्नी रूबी देवी (25) है. बताया जाता है कि मंगलवार को पति-पत्नी ने पकड़ीदयाल जाकर गणेश पूजा का मेला देखने का प्रोग्राम बनाया था. लेकिन पारिवारिक बंदिश के कारण पति नीतीश कुमार राम अपनी पत्नी को छोड़कर अकेले ही मेला देखने चला गया. जो पत्नी को बुरा लग गया, जिससे आहत पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका का मायका मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रुलही गांव में है. घटना के बाद पहुंचे परिजनों ने दहेज के लिए हत्या करने आरोप लगाया है. घटना के बाद से मृतका के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं. थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि संवाद प्रेषण तक मृतका के परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है