मोतिहारी.पिपराकोठी के कुड़िया गांव से एके 47 के साथ गिरफ्तार कुख्यात कुणाल सिंह को भारी सुरक्षा के बीच भागलपुर सेंट्रल जेल से मंगलवार को मोतिहारी लाया गया. एके 47 की रिकवरी व चकिया में ठेकेदार राजीव रंजन राय की हत्या में कोर्ट में उसकी पेशी हुई. उसके बाद सेंट्रल जेल मोतिहारी में उसे शिफ्ट कर दिया गया. बताया जाता है कि एके 47 रिकवरी में कोर्ट ने उसे दोषी करार दे दिया है. अगली तारीख पर उसे सजा सुनाई जायेगी. कुणाल पिपराकोठी के कुड़िया गांव का रहने वाला है. 15 मार्च 2023 को पुलिस ने कुड़िया स्थित उसके घर पर छापेमारी उसे गिरफ्तार किया था. उसके घर से एके 47, एक विदेशी पिस्टल, 25 कारतूस, दो मैगजीन, छह वाॅकी टाॅकी व विदेशी पिस्टल की 20 गोली बरामद हुई थी. मोतिहारी सेंट्रल में कुछ दिन रहने के बाद जेल प्रशासन ने उसे भागलपुर केंद्रीय कारा भेज दिया था. तब से वह भागलपुर जेल में ही था. वहीं से उसने चकिया के ठेकेदार राजीव रंजन की हत्या की साजिश रची. उसके बाद 21 अगस्त 2023 को अपने गुर्गों से राजीव रंजन राय की हत्या करवा दी. चकिया पावर हाउस चौक के पास संवेदक की हत्या हुई थी. कुणाल पर बेतिया न्यायालय परिसर में शातिर बबलू दूबे की हत्या, कल्याणपुर में पुलिस के साथ मुठभेड़, पिपरा में मुखिया पति व उसके पुत्र की हत्या सहित रंगदारी व लूट के एक दर्जन से अधिक मामले जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. एके 47 की रिकवरी में पुलिस ने कोर्ट में ठोस साक्ष्य प्रस्तुत किया. पुलिस की गवाही व ठोस साक्ष्य के आधार पर कोर्ट ने मंगलवार को दोषी करार दिया. कुणाल की पेशी को लेकर न्यायालय परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. नगर इंस्पेक्टर राकेश कुमार भास्कर के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान कोर्ट परिसर में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है