कुंआरी देवी चौक के प्रोपर्टी डीलर हत्याकांड में छह साल से फरार कुख्यात संजय गिरफ्तार
मुफस्सिल थाने के गजपुरा से कुख्यात अपराधी संजय सिंह पकड़ा गया. वह रामगढवा गांव का रहने वाला है.
मोतिहारी . मुफस्सिल थाने के गजपुरा से कुख्यात अपराधी संजय सिंह पकड़ा गया. वह रामगढवा गांव का रहने वाला है. उस पर हत्या, आर्म्स एक्ट व हत्या के प्रयास के लगभग आधा दर्जन मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. नगर थाने के कुंआरी देवी चौक के पास छह साल पहले वर्ष 2018 में संजय सिंह नामक व्यक्ति की हत्या में भी वह शामिल था. सदर 2 के डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय ने रविवार को प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अपराधी संजय सिंह के विरुद्ध नगर थाना में हत्या के एक व मुफस्सिल थाने में आर्म्स एक्ट व हत्या के प्रयास के चार मामले दर्ज हैं. सभी मामलों में वह वांछित था. शनिवार रात सूचना मिली कि कुख्यात संजय गजपुरा में देखा गया है. जिसके बाद दलबल के साथ गजपुरा में छापेमारी कर उसे दबोच लिया गया. उन्होंने बताया कि कुंआरी देवी चौक के पास वर्ष 2018 में प्रोपर्टी डीलर संजय सिंह के घर पर चढ़ कर अपराधियों ने गोली मार उसकी हत्या कर दी थी. घटना को लेकर मृतका की पत्नी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें रामगढवा के महानंद सहनी, संजय सिंह के अलावा अन्य को आरोपित किया था. संजय हत्याकांड में आरोपी महानंद सहनी को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. वह फिलहाल सेंट्रल जेल मोतिहारी में बंद है. जबकि अपराधी संजय पुलिस पकड़ से बाहर था. उस पर नगर थाना में कांड संख्या (738-18 हत्या), मुफस्सिल थाना कांड संख्या (3-12 हत्या का प्रयास, 82-17 आर्म्स एक्ट, 443-17आर्म्स एक्ट व 689-22 मारपीट ) का मामला दर्ज है. मारपीट मामले में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्य मामलों में उसे रिमांड किया जायेगा. छापेमारी में सदर 2 के डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष मनीष कुमार, दारोगा पंकज कुमार, शशिभूषण कुमार, बालवीर कुमार, चौकीदार शिवलोचन राय सहित अन्य शामिल थे. छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है