10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुख्यात राहुल मुखिया व चंदन राम को मोतिहारी लेकर पहुंची दिल्ली पुलिस, दोनों की कोर्ट में हुई पेशी

र्वी चम्पारण के दो कुख्यात अपराधी राहुल मुखिया व चंदन राम को दिल्ली पुलिस सोमवार को मोतिहारी लेकर आयी. दोनों की कोर्ट में पेशी के बाद सेंट्रल जेल मोतिहारी में शिफ्ट किया गया.

मोतिहारी . पूर्वी चम्पारण के दो कुख्यात अपराधी राहुल मुखिया व चंदन राम को दिल्ली पुलिस सोमवार को मोतिहारी लेकर आयी. दोनों की कोर्ट में पेशी के बाद सेंट्रल जेल मोतिहारी में शिफ्ट किया गया. दोनों कुख्यात अपराधियों की पेशी को लेकर न्यायालय परिसर की सुरक्षा सख्त कर दी गयी थी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पहरेदारी थी. सदर एएसपी शिखर चौधरी, नगर इंस्पेक्टर राकेश कुमार भास्कर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष मनीष कुमार सहित रघुनाथपुर, छतौनी व बंजरिया थाने की पुलिस को भी कोर्ट कैम्पस में तैनात किया गया था. हरके आने-जाने वालों की तलाशी ली जा रही थी. बताया जाता है कि पिपराकोठी में कुणाल सिंह की गिरफ्तारी के दौरान उसके घर से एके47 सहित अन्य हथियार की बरामदगी में राहुल सिंह का भी नाम आया था. उसके विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. साथ ही चकिया के संवेदक राजीव रंजन की हत्या में भी कुणाल सिंह सहित राहुल मुखिया का नाम आया था. संवेदक हत्या में भी उसपर मामला दर्ज हुआ था. उक्त दोनों मामले में संबंधित न्यायालय में राहुल की पेशी हुई है. वहीं 17 अक्टुबर को रघुनाथपुर में रॉबिन साह की गोली मार हत्या में चंदन राम को कोर्ट में पेश किया गया. दोनों अपराधियों पर जिले के विभिन्न थानों में डेढ दर्जन से अधिक हत्या, लूट व रंगदारी का मामला दर्ज है. बताते चले कि राहुल अरेराज खजुरिया का रहने वाला है,जबकि चंदन राम रघुनाथपुर का है. दोनों को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. पहले चंदन राम की गिरफ्तारी दिल्ली में हुई. उसके बाद राहुल को पिछले सप्ताह दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी थी. उसके पास से पिस्टल व कारतूस भी बरामद हुआ था. लोकसभा चुनाव से पहले दोनों कुख्यात अपराधियों का मोतिहारी आना पुलिस के लिए परेशानी का कारण बन सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें