अब एक फोन पर होगी चापाकल की मरम्मत
यदि चापाकल बंद है. या नल-जल से पानी नहीं आ रहा है तो लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के नियंत्रण कक्ष को फोन करें .
मोतिहारी. यदि चपाकाल बंद है. या नल-जल से पानी नहीं आ रहा है तो लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के नियंत्र कक्ष को फोन करे .कर्मी आपके घर पहुच कर चापाकल को ठीक करेंगे. चापाकल व नल -जल में आ रही समस्या के समाधान को लेकर लोक स्वास्थ्य प्रमंडल ने नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है. कार्यपालक अभियंता ई. अजय कुमार ने बताया कि गर्मी के दिनों में पाली का ज्यादा उपयोग होता है. लिहाजा चापाकल खराब हो जाते हैं या नल -जल योजना की आपूर्ती में बाधा आ जाती है. लोगों के इसी समस्या के समाधान को लेकर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. लोक स्वास्थ्य प्रमंडल क्षेत्र के लोग चापाकल कल खराब होने या नल-जल में गड़बड़ी होने पर 06252-233374 पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायत दर्ज होने के बाद एसडीओ व जेई के माध्यम से कर्मी को भेज कर चापाकल ठी क कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि लोक स्वास्थ्य प्रमंडल मोतिहारी में 14 प्रखंड हैं.जिसमें मोतिहारी, कल्याणपुर, कोटवा, हरसिद्धि, रक्सौल, रामगढ़वा, सुगौली, पहाडपुर, अरेराज, संग्रामपुर, बंजरिया, पीपराकोठी, तुरकौलिया व केसरिया प्रखंड शामिल है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि प्रतिदिन औसतन आठ से दस चापाकल की शिकायत लोगों द्वारा दर्ज करायी जाती है.बताया कि इस वर्ष करिब 650 चापाकलों की मरमती की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि 70 पंचायतों के 196 वाडो में 15 दिनों के अंदर नल -जल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी . इस कार्य को लेकर टेंडर का कार्य पूरा हो चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है