Motihari news : अब गांव स्तर पर मिलेगी स्वास्थ्य सुविधायें
अब गांव के मरीजों को स्थानीय स्तर पर इलाज की सुविधाऐं मिलेंगी.
मोतिहारी.चकिया, तुरकौलिया, अरेराज के अलावे कोटवा जसौली में एचडब्ल्यूसी, पकड़ीदयाल चैता एचडब्ल्यूसी एपीएचसी बनक्टवा, एपीएचसी का मठिया भोपत में भी उद्घाटन हुआ .अब गांव के मरीजों को स्थानीय स्तर पर इलाज की सुविधाऐं मिलेंगी. सिविल सर्जन डाॅ विनोूद कुमार सिंह ने बताया कि इन नये भवन में क्रमवार के सभी सुविधायें शीघ्र उपलब्ध करायी जायेगी Motihari news : सात करोड़ 40 लाख की लागत से बने स्वास्थ्य केंद्र का वर्चुअल उद्घाटन पीपराकोठी. स्थानीय नर्सरी के बगल में शुक्रवार को सात करोड़ 40 लाख की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा वर्चुअल उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार ने नवनिर्मित अस्पताल का उद्घाटन फीता काटकर किया. छह विशेषज्ञ चिकित्सक के साथ कुल 11 चिकित्सक होंगे. हालांकि वर्तमान में मात्र तीन चिकित्सक ही हैं. मौके पर प्रमुख रजनीश कुमार यादव, थानाध्यक्ष खालिद अख्तर, पीएचसी प्रभारी डा शिवानी गुप्ता, बीडीओ मोहिनी कश्यप, सीओ सुनील कुमार, डा धनंजय कुमार, सर्वेंद्र कुमार सुधांशु, डा मनीष कुमार, आलोक कुमार, शिल्पी कुमारी, राजीव रंजन, राजू सिंह पटेल, रविन्द्र सहनी, कामेश्वर चौरसिया आदि मौजूद थे. Motihari news : अस्पताल के मरीजों को मिलेगा गुणवत्तापूर्ण भोजन अरेराज. अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में निर्मित जीविका दीदी रसोई व मलाही हेल्थ वेलनेस सेंटर के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन गोविंदगज विधायक सुनील मणि तिवारी द्वारा शुक्रवार को किया गया. विधायक ने उपस्थिय ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में जीविका दीदी रसोई भर्ती मरीजो व परिजनों के लिए वरदान साबित होगा. क्षेत्र के मरीजों को प्रसव सहित सभी सुविधाएं 24 घंटे मिलेंगी. मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ उज्ववल कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ शीतल नरूला, भाजपा नेता अनिल राय, उप प्रमुख माधव सिंह, पैक्स अध्यक्ष झुनझुन सिंह, संजय पांडेय, अमरेंद्र ठाकुर, अरविंद गुप्ता सहित उपस्थित थे. Motihari news :अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन तुरकौलिया. जयसिंहपुर बहुरूपिया में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन हुआ. उद्घाटन वरीय नेता अनिरुद्ध सहनी, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, ई. कुंदन पासवान, मुखिया विनोद सिंह, सीएचसी प्रभारी अर्जुन गुप्ता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन होने से ग्रामीणों में हर्ष है. करीब 20- 25 हजार लोगों को फायदा होगा. ओपीडी के अलावे इमरजेंसी की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. एक करोड़ 30 लाख की लागत से बना है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है