अब रोबोटिक सर्जरी से मरीजों को किया जा रहा ऑपरेट

बेसिकॉन का 43 वां वार्षिक सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को प्रथम सत्र का उद्घाटन सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, सीएस डॉ विनोद कुमार सिंह व ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ आशुतोष शरण ने संयुक्त रूप से किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 10:23 PM

मोतिहारी.बेसिकॉन का 43 वां वार्षिक सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को प्रथम सत्र का उद्घाटन सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, सीएस डॉ विनोद कुमार सिंह व ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ आशुतोष शरण ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम के दौरान देश के प्रसिद्ध चिकित्सकों ने अपना-अपना शोध पत्र के माध्यम से नये और नवीनतम सर्जरी के विषय में अद्यतन जानकारियां दी. कई चिकित्सकों ने कहा कि अब रोबोटिक सर्जरी के माध्यम से मरीजों को ऑपरेट किया जा रहा है, जो कम घाव करता है और परफेक्ट होता है. इस विधि को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्जरी कहा जाता है. कार्यक्रम के दौरान सांसद ने सभी चिकित्सकों को बधाई दी और इस सम्मेलन के माध्यम से नये शोध के विषय में जानकारी मिलने और लोगों के स्वास्थ्य के लिए नये-नये आविष्कार संभव होने की बातें कहीं. डॉ आशुतोष शरण ने कहा कि अब सर्जरी आसान हो गयी है, क्योंकि रोबोटिक सर्जरी से अब मरीजों के इलाज में डाक्टर्स को काफी सहायता मिलेगी. कार्यक्रम में आइजीएमएस के डॉ अभिनत दीप, डॉ शशिधर कुमार, डॉ सलमान अहमद, डॉ मुकेश कुमार के अतिरिक्त डॉ कुशल मित्तल मुम्बई, डॉ नंदकिशोर मिश्रा मुजफ्फरपुर, डॉ कौशिक भट्टाचार्य किशनगंज, डॉ गणेश चिनाय बंगलुरू, डॉ प्रियरंजन, डॉ निर्माल प्रकाश नारेन, डॉ सीताराम प्रसाद सिंह, वाइस चेयरमैन ए एस आई बिहार, डॉ प्रोबल नियोगी, डॉ संजय कुमार जैन, डॉ एल कोना कुमारी, डॉ डीनाथ, डॉ अतुल कुमार सहित दो सौ से अधिक पीजी के छात्रों ने अपना-अपना शोध पत्र को सुना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version