11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में अब ऑनलाइन बिकेगा बालू, पोर्टल पर करना होगा ऑर्डर

अब वह दिन दूर नहीं जब जिले में भी लोग अब घर बैठे बालू, गिट्टी व अन्य लघु खनिज मंगवा सकते हैं.

मोतिहारी. अब वह दिन दूर नहीं जब जिले में भी लोग अब घर बैठे बालू, गिट्टी व अन्य लघु खनिज मंगवा सकते हैं. इसके लिए जूते, कपड़े सहित अन्य जरूरी सामान मंगाने की तर्ज पर ही लोगों को सिर्फ अपने मोबाइल से ऑर्डर भर देना होगा. ऑर्डर देने के बाद बालू लोगों के घर तक पहुंच जायेगा. दरअसल, खान व भूतत्व विभाग द्वारा बालू मित्र नाम से पोर्टल विकसित किया गया है. बालू मित्र नामक पोर्टल के माध्यम से इच्छुक कोई भी व्यक्ति बालू की ऑनलाइन खरीद घर बैठे ही कर सकता है. ऑर्डर के बाद होम डिलीवरी भी की जाएगी. हलांकि, लोगों को यह सुविधा अगले महीने के 18 अक्तूबर से मिलना शुरू होने की संभावना है, क्योंकि फिलहाल एनजीटी के आदेश पर बालू के खनन पर रोक है.

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बालू मित्र पोर्टल पर सभी बालू घाट बंदोबस्तधारी व बालू बेचने वाले अनुज्ञप्तिधारी निबंधित रहेंगे. बालू की कीमत पोर्टल पर मौजूद होगी और विक्रय दरों की तुलना कर क्रेता अपनी पसंद का बालू ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे.

इसी प्रकार से ट्रांसपोर्टरों का भी निबंधन व वाहन के प्रकार के अनुरूप प्रति किलोमीटर परिवहन किराया बालू मित्र पोर्टल पर दर्ज रहेगा. ग्राहकों द्वारा बालू मित्र पोर्टल पर अपनी आवश्यकता अनुसार अपना नाम, पता, बालू का प्रकार व उसकी मात्रा का विवरण प्रविष्ट कर ओटीपी के माध्यम से सत्यापन के बाद ऑर्डर बुक किया जा सकेगा.

ट्रांसपोर्टरों का भी निबंधन रहेगा उपलब्ध

जिले में ऑनलाइन डिमांड पर बालू उपलब्ध कराने के लिए बालू मित्र पोर्टल पर सभी बंदोबस्तधारी और लाइसेंस प्राप्त विक्रेता निबंधित रहेंगे. उनके द्वारा बालू की बिक्री दर पोर्टल पर प्रदर्शित की जायेगी. ट्रांसपोर्टरों का भी निबंधन और वाहन के प्रकार के अनुरूप प्रति किमी परिवहन किराया बालू मित्र पोर्टल पर दर्ज रहेगा. ग्राहक अपनी आवश्यकता के अनुसार अपना नाम, पता और बालू का प्रकार सहित उसकी मात्रा का विवरण भर कर ओटीपी के माध्यम से सत्यापन के बाद अपना ऑर्डर बुक कर सकेंगे. इसमें ऑनलाईन भुगतान की सुविधा रहेगी. पोर्टल की सुविधा प्रारंभ होने के बाद लोगों को कम दाम पर सहजता से बालू प्राप्त हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें