अब बुजुर्ग घर बैठे कर सकेंगे मतदान
चुनाव आयोग के आदेश के तहत बुजुर्ग घर बैठे मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
मोतिहारी.आपका वोट अनमोल है. उसे यूं ही जाया न करें. एक एक वोट का प्रयोग हो सके इसके लिए आयोग भी गंभीर है. सदर प्रखंड बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि चुनाव आयोग के आदेश के तहत बुजुर्ग घर बैठे मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. 85 वर्ष से ऊपर की आयु वाले मतदाताओं को मतदान करने के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. 85 वर्ष के आयु वर्ग से ऊपर के मतदाता स्वेच्छा से पोस्टल बैलेट के माध्यम से निवास स्थान पर मतदान करने के लिए निर्धारित फार्म 12डी में आवेदन में आवेदन कर अपने निवास स्थान पर मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं. फॉर्म-12 डी फॉर्म विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ घर-घर जाकर 85 वर्ष के आयु वर्ग से ऊपर के मतदाताओं को उपलब्ध कराया जायेगा. भरा हुआ फॉर्म-12डी प्राप्त किया जाएगा सहित अन्य निर्देश शामिल है. अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग ने इस बार 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले व्यक्ति ने घर से ही अपना वोट डालने की छूट दी है. उनके लिए विशेष व्यवस्था है. जो लोग मतदान केंद्र पर जाकर वोट कर सकते हैं, उनसे अपील होगा कि वोट करने आएं, उनको सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. जो लोग नही आ सकते, उनके लिए बैलेट पेपर पर वोटिंग का इंतजाम होगा. बीडीओ ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया. तथा आने जाने वाले वाहनों की जांच भी की गयी. मजिस्ट्रेट को सख्त चेकिंग करने का भी निर्देश दिय गया सहित अन्य बातें कहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है