10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari:सरकारी स्कूलों में नामांकन के लिए अब 22 अप्रैल तक चलेगा नामांकन पखवारा

सरकारी स्कूलों में कक्षा एक में नामांकन के लिए एक अप्रैल से शुरू किये गये विशेष अभियान की तिथि को बढ़ा दिया गया है.

Motihari: मोतिहारी. सरकारी स्कूलों में कक्षा एक में नामांकन के लिए एक अप्रैल से शुरू किये गये विशेष अभियान की तिथि को बढ़ा दिया गया है. नये शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा एक में नामांकन के लिए अब 22 अप्रैल तक पखवारा चलेगा. इसमें छह वर्ष की उम्र पूरी करने वाले सभी बच्चों का नामांकन प्राथमिक या प्रारंभिक स्कूलों के कक्षा एक में कराया जाना है. बता दें कि आंगनबाड़ी में पढ़ाई करने वाले बच्चे, जिन्होंने छह वर्ष की उम्र पूरी कर ली हैं या अगले चाह माह में पूरा कर लेंगे, उनका नामांकन नजदीकी प्रारंभिक स्कूलों की कक्षा एक में कराया जाना है. इसको लेकर एक अप्रैल से नामांकन पखवारे की शुरुआत हुई, इसकी अंतिम तिथि 15 अप्रैल तक थी, लेकिन इस बीच शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन नहीं हो सका. इसलिए तिथि को विस्तारित किया गया है, इसको लेकर प्राथमिक शिक्षा की निदेशक साहिला की ओर से पत्र जारी किया गया है. नामांकन को ले डीईओ संजीव कुमार ने भी विभागीय निर्देश के आलोक में पत्र जारी किया है.जारी पत्र में बताया गया है कि प्राप्त आंकड़ों के अनुसार छह वर्ष की उम्र पूरा करने वाले शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन नहीं हो सका है. इसलिए प्रवेशोत्सव की 22 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. सभी प्रखंड के बीइओ तथा बीआरपी को निर्देश देते हुए कहा गया है कि विद्यालय के पोषक क्षेत्र में जिन बच्चों की उम्र छह वर्ष पूरी हो गयी है, उनका नामांकन सुनिश्चित करना है. इसके लिए आसीडीएस के साथ समन्वय बनाकर काम करना है. नामांकित बच्चों का डाटा इ शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. बिना आधार कार्ड के भी होगा नामांकन जिन बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं है. उनके नामांकन में कोई बाधा नहीं आयेगी, उनका नामांकन कर लिया जायेगा. इसके बद स्कूल की और से ही बाद में आधार कार्ड तथा जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया में भी प्राथमिकता दी जायेगी. नामांकित बच्चों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सभी सुविधाएं जैसे पोशाक, पाठ्यपुस्तकें, मिड-डे मील और छात्रवृत्ति उपलाध करायी जायेगी . डीईओ सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि शत-प्रतिशत नामांकन के लिए अभिभावकों को जागरूक करें, इसके लिए पंचावत प्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, आशा और शिक्ष सेवकों से सहयोग लें, इनकी जिम्मेदारी होगी कि वे घर-घर जाकर छा वर्ष की उम्र पूरी कर चुके बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए उनके अभिभावकों को प्रेरित करें, माइकिंग, पंपलेट और सोशल मीडिया जैरो माध्यमों से बच्चों के अभिभावकों को जागरूक किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel