मोतिहारी.जिलेवासियों के लिए एक बड़ी खबर है. आप देश के किसी कोने या फिर विदेश में हैं और परिवार में किसी तरह की समस्या उत्पन्न हो गयी है, तो अब घबड़ाने की जरूरत नहीं. आप पुलिस के पास ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं. आपकी शिकायत पर हुई कार्रवाई की जानकारी भी वेबसाइट पर मिल जायेगी. यह व्यवस्था सोमवार से लागू कर दिया गया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने सोमवार को मोतिहारी पुलिस के वेबसाइट व मोबाइल ऐप को लॉंच किया. उन्होंने बताया कि फिलहाल वेबसाइट व मोबाइल ऐप पर 13 तरह की सुविधाएं उपलब्ध है.बताया कि ऑनलाइन शिकायत, ई-सनहा (कोई भी वस्तु खो जाने पर ऑनलाइन ई-सनहा),अनुसंधान की प्रगति (घर बैठे प्राथमिकी से संबंधित अनुसंधान की प्रगति रिपोर्ट), पासपोर्ट सत्यापन ( पासपोर्ट सत्यापन की स्थिति), प्रवासी श्रमिक की शिकायत (देश-विदेश में रहने वाले अपने परिवार के लिए ऑन लाइन शिकायत), विदेशी सेवा प्रदाता (सत्यापित विदेशी नौकरी अथवा वीजालगाने वाले एजेंसी के लिए लिस्ट से ही सम्पर्क करे), हेल्पलाइन (वेबसाइट, मोबाइल ऐप में दिये गये हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क), पुलिस स्टेशन (जिले के किसी भी थाने की जानकारी घर बैठे मिल सकती है), पुलिस मित्र ( किसी भी घटना व अपराधियों की सूचना दे सकते हैं), साइबर निवारक उपाय ( साइबर अपराध से बचने अथवा निवारक उपाय की जानकारी ), प्रतिक्रिया अथवा सुझाव (मोतिहारी पुलिस द्वारा दी जाने वाली सेवाओ को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दे सकते है), प्रेस विज्ञप्ति तथा अन्य (रोजाना मोतिहारी पुलिस क प्रेस विज्ञप्ति व अन्य उपलब्धि की जानकारी), मोस्ट वांटेड अपराधी (जिले के कुख्यात मोस्ट वांटेड अपराधी की जानकारी देकर इनाम प्राप्त कर सकते है ). एसपी ने बताया कि नागरिक केंद्रित पुलिसिंग को ध्यान में रखते हुए मोतिहारी पुलिस का वेबसाइट और मोबाइल ऐप लांच किया गया है. उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि वेबसाइट व मोबाइल ऐप के माध्यम से मोतिहारी पुलिस से जुड़ सुविधाएं प्राप्त करे. पुलिस आपके सहयोग के लिए हमेशा तैयार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है