अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य आज
चार दिवसीय आस्था एवं विश्वास का महापर्व छठ व्रत को लेकर व्रतियों ने बुधवार को खरना का व्रत रखा.
मोतिहारी.चार दिवसीय आस्था एवं विश्वास का महापर्व छठ व्रत को लेकर व्रतियों ने बुधवार को खरना का व्रत रखा. इस दिन व्रतियों द्वारा सुबह उठकर स्नान-ध्यान कर 12 घंटे से अधिक का निर्जला उपवास रखा गया. शाम को साठी के चावल एवं गुड़ से बने खीर, रोटी, केला आदि का प्रसाद चढ़ाकर व्रतियों द्वारा प्रणाम किया गया. वहीं व्रतियों द्वारा भूल-चुक क्षमा करिह हे छठी मईया की अर्जी लगायी गयी. इसके उपरांत व्रती द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया. उसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा खरना के दिन छठी मईया को प्रणाम कर श्रद्धापूर्वक प्रसाद को ग्रहण किया गया. साथ ही आस पड़ोस के लोगों को भी यह प्रसाद श्रद्धा से खिलाया गया. वहीं 07 नवंबर को 24 घंटे का निर्जला व्रत के साथ व्रतियों द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देंगे. 08 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही इस चार दिवसीय अनुष्ठान का समापन हो जायेगा. बताया जाता है कि सूर्योपासना के इस व्रत को रखने से मनुष्य को आयु, विद्या, बुद्धि, बल, तेज एवं मुक्ति की प्राप्ति होती है. साथ ही आरोग्य की भी प्राप्ति होती है. सभी घाटों पर सिरसोप्ता का किया जा रहा निर्माण
जिले के सभी घाटों पर चाहे वह शहरी क्षेत्रों का घाट हो या ग्रामीण क्षेत्राें का घाट सिरसोप्ता बनाने का कार्य चल रहा है. शहरी क्षेत्रों में नगर निगम के द्वारा तथा स्थानीय लोगों के द्वारा निर्माण किया जा रहा है तो ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ण रूप से ग्रामीण युवक द्वारा चंदा एकत्रित कर इसका निर्माण किया जा रहा है. ऐसी मान्यताएं है कि छठी माता शक्ति रूप में विद्यमान होकर जगत का कल्याण करती है. यह प्रत्यक्ष देखा जाता है. सामाजिक शक्ति के रूप में छठी माता घाटों पर सिरसोप्ता के रूप में बनायी जाती है और अस्ताचल होते हुए सूर्य से संबंध बिठाया जाता है, जो एक शक्ति का प्रत्यक्ष रूप ही है.बाजार में उमड़ी खरीदारों की भीड़
सामानों के बाजार भाव
ईख-20 से 30 रुपये जोड़ाआदि-80 से 100 रुपये केजी
गागल-20 से 30 रुपये पीसअरूई-100 रुपये केजी
बोरी- एक रुपया पीससुथनी- 100 रुपया केजी
सिंघारा-50 से 60 रुपये केजीसरिफा- 50 से 60 रुपये केजी
अन्नास- 50 से 60 रुपये केजीनारियल पानी-70 से 100 रुपये पीस
केला-40 से 50 रुपये दर्जनअरकपात-एक रुपया पीस
सेव-100 से 120 रुपया केजीनारंगी- 70 से 75 रुपया केजी
नासपाती-100 रुपया केजीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है