21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संयम व सावधानी के साथ मतों की गिनती करेंगे अधिकारी व कर्मी : डीएम

संयम व सावधानी से वोटों की गिनती करने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को दिया है

मोतिहारी. संयम व सावधानी से वोटों की गिनती करने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सौरभ जोरवाल ने सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को दिया है. रविवार को समाहरणालय स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सभा भवन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोग की ओर से जारी निर्देशों के बारे में बताया. साथ ही उसका अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. कहा कि हर हाल में मतगणना निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में होगा और इस मामलें में किसी भी तरह की ढ़ील बर्दाश्त नहीं की जाएगी. -पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के सहायक निर्वाची पदाधिकारियों व शिवहर संसदीय क्षेत्र के विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारियों व अन्य कर्मियों को अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करने का निर्देश दिया. कहा कि मतगणना विधानसभा वार करायी जाएगी. प्रत्येक विधानसभा की मतगणना के लिए मतगणना कक्ष में 14-14 टेबल लगाए गए हैं. यहां मतगणना सहायक एवं मतगणना सुपरवाइजर मतों की गिनती करेंगे और नियमानुसार प्रपत्रों में अंकित करेंगे. पोस्टल बैलेट के मतों की गणना की जानकारी इस दौरान दी. इस अवसर पर अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा,नगर निगम के आयुक्त सौरभ सुमन यादव,उप निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज के अलावा सभी अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर, प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें