Loading election data...

सबली में मतदान के लिये जागरूक करने में लगे हैं अधिकारी

भेलवा पंचायत के सबली गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 170 पर लोकसभा चुनाव में मतदान कराना प्रशासन के लिये चुनौती है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 10:32 PM
an image

मधुबन.भेलवा पंचायत के सबली गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 170 पर लोकसभा चुनाव में मतदान कराना प्रशासन के लिये चुनौती है. 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं ने वोट बहिष्कार कर दिया था. अधिकारियों द्वारा काफी मनाने के बाद भी एक भी मतदाता ने मतदान नहीं किया था. लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिये पकड़ीदयाल एसडीओ अविनाश कुमार व डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में प्रशासन की पूरी टीम सबली गांव का दौरा कर चुके हैं. अधिकारी ग्रामीणों से मतदान में हिस्सा लेने के लिये प्रेरित कर चुके हैं. भेलवा पंचायत के सबली स्थित मतदान केंद्र संख्या 170 पर कुल 655 मतदाता है.जिसमें पुरुषों की संख्या 347 व महिलाओं की संख्या 308 है. सड़क की कमी के कारण मतदाताओं ने किया था. बूढ़ी गंडक के दोनों तटबंध के बीच में बसी सबली गांव कई बुनियादी सुविधाओं से वंचित है. बांध से गांव तक करीब तीन किलोमीटर में कच्ची सड़क है.जमीन दो अनुमंडल के क्षेत्र में पड़ता है.जिसके कारण सड़क नहीं निकल पाती है.जबकि गांव में एक किलोमीटर पक्की सड़क है.चकिया अनुमंडल के नरहरपकड़ी पुल से बाये तटबंध के रास्ते सड़क गांव में पहुंचने का माध्यम है.बरसात के दिनों में नाव के सहारे ग्रामीण आते जाते है. बीडीओ रजनीश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को समझाया गया है. इस बार ग्रामीण मतदान में हिस्सा लेंगे.सड़क की समस्या का समाधान वरीय पदाधिकारी हल करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version