20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग लड़कियों को अधिकारियों ने किया बरामद

कोरैया गावं स्थित जिला चम्पारण म्यूजिकल आर्केस्टा से दो नाबालिग लड़कियों को मानव रक्षक एनजीओ के अधिकारियों ने बरामद किया है.

तुरकौलिया. कोरैया गावं स्थित जिला चम्पारण म्यूजिकल आर्केस्टा से दो नाबालिग लड़कियों को मानव रक्षक एनजीओ के अधिकारियों ने बरामद किया है. गुप्त सूचना पर एनजीओ ने कार्रवाई किया है. एनजीओ के कर्मियों ने बरामद लड़कियों को थाना को सौंप दिया. वहीं मामले में एनजीओ के जिलाध्यक्ष पाठक टोला पटखौलीया के प्रिया कुमारी ने आर्केस्टा संचालक पर एफआईआर दर्ज कराई है. आर्केस्टा संचालक हरसिद्धि थाना क्षेत्र के धवही का राजा पटेल है. पुलिस को दिए आवेदन में बताई है कि गुप्त सूचना मिली कि उक्त आर्केस्टा में अवैध रूप वसे नाबालिग लड़कियों को बाहर से लाकर अश्लील नृत्य व शाररिक शोषण कराया जा रहा है. सूचना मिलते मिलते ही अपनी टीम के साथ उक्त जगह पहुचीं. जहां आर्केस्टा में दो नाबालिग लड़की 14 और 11 वर्ष की मिली. दोनो बंगाल की है. दोनों ने बताई की उनको बहाल फुसलाकर लाया गया है. संचालक आपलोगों को देखकर राजा पटेल भाग गया है. वह उनलोगों से अश्लील गीतों पर नृत्य व शाररिक शोषण का कार्य आर्केस्टा के आड़ में कराता है. आर्केस्टा अवैध रूप से चलता है. थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि दोनों लड़कियों को बालिका गृह में भेजा गया है. आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है. जबकि संचालक पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें