मोतिहारी. दहेज में बुलेट बाइक नहीं मिलने के कारण छह पूर्व व्याही गयी एक गर्भवती महिला को ससुरालवालों ने हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने की नियत से जलाने जा रहे थे. तभी पुलिस पहुंच गयी और ससुराल वाले अर्द्ध जले शव को छोड़कर भाग गये. घटना मुफसिल थाना के चंद्रहिया वार्ड नंबर 42 की है. मृतका के पिता केसरिया थाना के खिजिरपुरा निवासी रामनारायण साह ने मुफसिल थाना में आवेदन दिया है. बताया कि अपनी पुत्री अंजली कुमारी की शादी 13 दिसंबर 2023 को मुफसिल थाना के चंद्रहिया निवासी उमेश साह के पुत्र प्रदीप कुमार के साथ की थी. शादी में दस लाख 65 हजार रुपये दिये थे. उसके बाद दामाद को सोने की चेन व अंगुठीकरीब 60 हजार का उपहार देकर विदा किया था. कुछ दिनाें बाद मेरी पुत्री ने बताया कि पति, सास, ससुर, देवर और भैंसूर देहज में बुलेट बाइक की मांग कर रहे है. इधर एक जून को अपनी बेटी अंजली की विदागरी कराने गया तो दामाद की दादी ने बताया कि अभी वह गर्भवती है. 11 जून 2024 को रात 08 बजे उक्त गांव के चंदन साह ने फोन कर बताया कि आपकी लड़की की हत्या कर दी गयी है. मामले में मृतका के पति प्रदीप कुमार, भैसूर रंजीत साह, देवर संदीप कुमार, रंजीत साह एवं उसकी पत्नी, उमेश साह तथा मनोज साह आदि आरोपित किया है. मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है