19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 जून को रक्सौल-नरकटियागंज रूट से दिल्ली जायेगी सप्तक्रांति

मुजफ्फरपुर-आनंद बिहार 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस का परिचालन 15 जून को सीतामढ़ी वाया रक्सौल-नरकटियागंज परिवर्ति रूट से होगा.

मोतिहारी. मुजफ्फरपुर-आनंद बिहार 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस का परिचालन 15 जून को सीतामढ़ी वाया रक्सौल-नरकटियागंज परिवर्ति रूट से होगा. वही 14 व 15 जून को आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के लिए चलने वाली 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस बदले रूट से चलेगी. यह ट्रेन दूसरे दिन 15 व 16 जून को वाया रक्सौल-सीतामढ़ी होकर मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वहीं 19037 बांद्रा एक्सप्रेस 12, 13 व 14 जून को डायवर्ट किया गया है. जो 13, 14 व 15 जून को वाया नरकटियागंज-सिकटा, सीतामढ़ी होकर मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. 19038 बरौनी-बांद्रा एक्सप्रेस 13,14 व 15 जून को डायवर्ट रहेगा. इन तिथि को यह ट्रेन सीतामढ़ी वाया रक्सौल-सिकटा होकर चलेगी. 15211 जननायक एक्सप्रेस दरभंगा-अमृतसर 13,14 व 15 जून को दरभंगा-सीतामढ़ी वाया रक्सौल, सिकटा-नरकटियागंज होकर गुजरेगी. वही 15212 जननायक एक्सप्रेस अमृतसर-दभरंगा 12,13व 14 जून को डायवर्ट की गयी है. यह ट्रेन 13, 14 व 15 जून को नरकटियागंज वाया सिकटा, रक्सौल-सीतामढ़ी होकर सीधा दरभंगा जायेगी. जननायक एक्सप्रेस का परिचालन डायवर्ट तिथियों को मुजफ्फरपुर नहीं होकर सीधा सीतामढ़ी-दरभंगा रूट से होगा. बताते चलें कि नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड के कुमारबाग-चनपटिया स्टेशन के बीच चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग और इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर इन ट्रेनों का परिचालन रूट बदल कर किया जा रहा है. इसको ले तीन जोड़ी सवारी ट्रेनें रद्द की गयी है. 17 जून के बाद रेल खंड पर सभी ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें