दीपेश हत्याकांड में एक गिरफ्तार, छह ने उतारा था मौत के घाट
लखौरा थानाे के नौरंगिया के युवक दीपेश हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया. पुरानी अदावत को लेकर उसकी हत्या की गयी थी.
मोतिहारी . लखौरा थानाे के नौरंगिया के युवक दीपेश हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया. पुरानी अदावत को लेकर उसकी हत्या की गयी थी. पुलिस ने हत्या में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. सदर दो के डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय ने सोमवार को प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश अरविंद कुमार उर्फ आदित्य कुमार है. अरविंद भी नौरंगिया गांव का ही रहने वाला है. पूछताछ में उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. उसने बताया है कि दीपेश से उसका झगड़ा हुआ था. इसके कारण ही उसने कुछ लोगों के साथ मिल उसकी हत्या की. छह लोगों ने मिल कर दीपेश को मौत के घाट उतारा था, जिसमें अरविंद् को गिरफ्तार कर लिया गया है. पांच लोग फरार है.. सभी की पहचान कर ली गयी है. बहुत जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गिरफ्तार अरविंद हत्याकांड का अप्राथमिकी अभियुक्त है. पुलिस अनुसंधान में दीपेश हत्याकांड में उसकी संलिप्तता सामने आयी है. उसके खिलाफ हत्या में शामिल होने का ठोस साक्ष्य भी मिला है. छापेमारी में सदर 2 के डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय, लखौरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे. बताते चले कि 12 जून को दीपेश का शव बरामद हुआ था. उसे चाकू व लाठी-डंडा से मार मौत के घाट उतारा गया था. घटना को ले मृतक के पिता कन्हाई साह ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें 12 लोगों को आरोपित किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है