चोरी की कार के साथ एक गिरफ्तार
हरसिद्धि पकड़िया पंचायत के कुबरा गांव से हरसिद्धि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चोरी की एक कार के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर लिया.
हरसिद्धि. थाना क्षेत्र के हरसिद्धि पकड़िया पंचायत के कुबरा गांव से हरसिद्धि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चोरी की एक कार के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर लिया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने बताया कि हरसिद्धि पकड़िया पंचायत के कुबरा गांव निवासी पुण्यदेव सहनी के पुत्र विकास सहनी ने पश्चिम बंगाल से एक स्विफ्ट डिजायर कार चोरी करके लाया था और उसके नंबर को बदलकर चला रहा था. उन्होंने बताया कि कार में जीपीएस लगा हुआ था. उसी जीपीएस के आधार पर पश्चिम बंगाल पुलिस उसकी खोज करते हुए हरसिद्धि पहुंची और हरसिद्धि पुलिस की मदद से पश्चिम बंगाल पुलिस विकास सहनी के घर पहुंची और छापेमारी कर दी. छापेमारी टीम में पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ-साथ हरसिद्धि थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय, दरोगा रविरंजन कुमार, पीएसआई सौरभ कुमार आजाद, पीएसआई मनीष कुमार सहित अन्य पुलिस बल थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके घर से ही चोरी की कार बरामद की गई और चोरी करने वाले अभियुक्त विकास कुमार को भी गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ करने के बाद उसे पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया जिसे लेकर पश्चिम बंगाल पुलिस चली गई और उसकी निशानदेही पर हरसिद्धि पुलिस अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है