पंचायती के दौरान अंधाधुंध फायरिंग में एक की मौत, तीन घायल

कोटवा थाने के बंगरा गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गयी. तीन लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 10:35 PM
an image

मोतिहारी. कोटवा थाने के बंगरा गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गयी. तीन लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटना शुक्रवार शाम की है. मनीष मिश्रा डुमरियाघाट थाने के रामपुर खजुरिया का रहने वाला था. शहर के श्रीकृष्ण नगर में भी उसका मकान है. एलएनडी कॉलेज के बीबीए विभाग में कर्मी के तौर पर तैनात था. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच को जाम कर दिया. उसके बाद जमकर हंगामा किया. सदर-2 डीएसपी जितेश कुमार पांडेय, कोटवा थानाध्यक्ष रामरूप राय सहित आसपास के कई थानों की पुलिस वहां पहुंची. नाराज लोगों को समझाने का प्रयास किया. लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. वह एसपी को घटना स्थल पर बुलाने व अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. सड़क जाम के कारण एनएच पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. बताया जाता है कि बंगरा के राजन पांडेय व पिंटू पांडेय के बीच पहले से जमीन का विवाद चल रहा था. इसके निराकरण को लेकर संबंधित पदाधिकारी को दोनों पक्षों ने आवेदन दिया था. विवाद का समाधान नहीं हुआ. इस बीच पिंटू पांडेय का घर बन रहा था. शौचालय की पाइप राजन पांडेय की जमीन की तरफ निकली थी. इसको लेकर दोनों पक्षों में दो रोज पूर्व नोकझोंक हुई थी. थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. इस बीच शुक्रवार को पंचायती को लेकर दोनों पक्ष के लोग जमा हुए थे. वहां लाठी-फट्टा से मारपीट शुरू हुई. इसके बाद अचानक गोलीबारी शुरू हो गयी. गोली की आवाज सुन भगदड़ मच गयी. गोली लगने से मनीष की मौत हो गयी, जबकि पिंटू पांडेय, अभिषेक पांडेय व अनिकेत पांडेय जख्मी हैं. कहते हैं अधिकारी जमीन विवाद को लेकर विवाद में गोलीबारी हुई है. इसमें एक युवक की मौत हो गयी है. एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ चल रही है. गोलीबारी करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. स्वर्ण प्रभात, एसपी, पूर्वी चंपारण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version