16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल

एनएच 227 पर हरदिया गांव के समीप बाइक दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.

मधुबन.थाना क्षेत्र स्थित एनएच 227 पर हरदिया गांव के समीप बाइक दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. सूचना पर सभी घायलों को 112 की टीम स्थानीय सीएचसी में पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घायलों की पहचान फेनहारा थाना क्षेत्र के टेवसा गांव के धीरेन्द्र कुमार 25 वर्ष, रमेश कुमार 27 वर्ष, राजा कुमार 23 वर्ष के रूप में हुई है. दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी धीरेंद्र की मुजफ्फरपुर इलाज के लिये ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया. राजा कुमार का इलाज मधुबन स्थित रूक्मिणी सेवा सदन में चल रहा है. वहीं रमेश कुमार व धीरेंद्र कुमार को परिजन मुजफ्फरपुर लेकर रवाना हो गये हैं. असम के लिये पकड़ना था ट्रेन, गाड़ी छूटने पर लौट रहे थे घर

ग्रामीणों के अनुसार धीरेंद्र कुमार अपने भाई रमेश कुमार व ग्रामीण राजा कुमार को ट्रेन पकड़वाने चकिया रेलवे स्टेशन पर गया था. संयोगवश ट्रेन छूट जाने के कारण घर लौट रहे थे. तीनों एक ही बाइक पर सवार थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही अन्य वाहन की ठोकर लग गयी है. घटना के बाद पीड़ित परिवार में चीख पुकार मच गयी है.

अस्पताल में मिल जाता आक्सीजन तो बच सकती थी धीरेंद्र की जान

घायल धीरेंद्र को जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया तो मुंह व सर से काफी खून बह चुका था. करीब आधे घंटे तक अस्पताल में भर्ती रह रहा है. इस दौरान ऑक्सीजन लग जाता तो उसकी जान बच सकती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें