-परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर देख युवकों ने चलाया मैसेज
-पढ़ाई के साथ करते हैं किसी कंपनी में पार्ट टाइम नौकरी
घोड़ासहन. दिल्ली में घोड़ासहन स्टेशन रोड के ऋषिकेश कुमार के 20 वर्षीय पुत्र अंशु गुप्ता सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप घायल हो गए, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने लोगों की मदद से उन्हें सरकारी अस्पताल में ले गए और परिजनों को इसके बारे में सूचना दी. सिर पर गंभीर चोट के बाद डॉक्टरों ने घायल अंशु का प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल में रेफर कर दिया. इधर सूचना पर दिल्ली में रह रहे अंशु के दोस्त वहां पहुंचे और उसे दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया. जहां गंभीर रूप से घायल का इलाज शुरू किया गया. इधर आर्थिक तंगी के कारण महंगा इलाज कराने में सक्षम नहीं होने पर स्थानीय युवकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से आर्थिक सहयोग लेना शुरू कर दिया और देखते ही देखते करीब एक लाख रुपए का सहयोग देकर मानवता की मिसाल पेश की. घायल के पिता ऋषिकेश कुमार ने बताया कि हॉस्पिटल में रोजाना के एक से डेढ़ लाख रुपयों का खर्च आ रहा है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में रहकर अंशु पढ़ाई करता हैं व अपनी पढ़ाई की खर्च को पूरा करने के लिए वह पार्ट टाइम जॉब भी करता है। रविवार की शाम जब अपने डेरा से सामान खरीदने के लिए वह बाइक से जा रहा था तभी दिल्ली के पांडू नगर थाना क्षेत्र में एक ऑटो ने उसे पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है