Loading election data...

जानपुल में शॉट सर्किट से आग लगने से दस फर्नीचर दुकान जलकर राख, 50 लाख का नुकसान

. शहर के जानपुल में गुरूवार की रात शॉट सर्किट से एक फर्नीचर दुकान में आग लग गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 10:37 PM

मोतिहारी . शहर के जानपुल में गुरूवार की रात शॉट सर्किट से एक फर्नीचर दुकान में आग लग गयी. देखते ही देखते आसपास के करीब दस फर्नीचर दुकान जलकर राख हो गया. घटना रात करीब ढाई बजे के आसपास की है. आग की लपटे इतनी तेज थी कि उसपर काबू पाना मुश्कील था. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फायर बिग्रेड व नगर थाना को दी, जिसके बाद फायर बिग्रेड की टीम ने पहुंच स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. फर्नीचर दुकान से सटे कई बड़े कपड़े का शोरूम भी है. संयोग समय पर लोगों ने फायर बिग्रेड को घटना की सूचना दी, वरना जानपुल की कई दुकान जलकर राख हो जाती. सदर प्रखंड के सीओ संध्या कुमारी ने शुक्रवार को घटना स्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया. जिन व्यवसायियों के फर्नीचर का दुकान जला है,उसमे राजेश कुमार, गजेंद्र शर्मा, अरूण शर्मा, हरेंद्र ठाकुर, सुनिल शर्मा, ब्रजेश शर्मा, साहेब शर्मा, सुरेश ठाकुर, हिरा ठाकुर, प्रिंस जायसवाल शामिल है. व्यवसायियों ने बताया कि गंगा स्थान पर लगने वाला कुडवा मेला की तैयारी को लेकर पलंग, कुर्सी, टेबल सहित लड़की के अन्य समान का निर्माण कर गोदाम में रखा था. व्यवसायियों ने कहा कि आलगली में लगभग 50 लाख के समान जलने का अनुमान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version