डेंगू से एक और व्यक्ति की मौत, संक्रमितों की संख्या पहुंची 130

डेंगू से एक और व्यक्ति की मौत शुक्रवार को हो गयी. मृतक नगर थाना के चिकपट्टी का रहने वाला राजू पटेल है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 10:36 PM
an image

मोतिहारी. डेंगू से एक और व्यक्ति की मौत शुक्रवार को हो गयी. मृतक नगर थाना के चिकपट्टी का रहने वाला राजू पटेल है. मीना बाजार स्थित गांधी चौक पर पान दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. उसके घर में मां, पत्नी व तीन पुत्रियां एवं एक पुत्र है. वह पिछले एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित था, जिसका इलाज हर्ष अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके पूर्व गुरुवार को पताही के गम्हरिया की एक महिला की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. इधर जिले में डेंगू के संक्रमित मरीजों की संख्या 130 पहुंच गयी है.

डेंगू प्रभावित इलाकों में 500 मीटर के दायरे में कराया जा रहा फॉगिंग

मोतिहारी. शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र, हर जगह लोग मच्छरों के पनपने एवं काटने से परेशान हैं. मच्छरों के काटने से डेंगू का खतरा बढ़ गया है. पूर्वी चंपारण्क डीवीडीसीओ डॉ शरत चंद्र शर्मा ने बताया कि बरसात के बाद जलजमाव होने से मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ जाता है, जिससे डेंगू के मरीजों के बढ़ने की संभावना अधिक रहती है. उन्होंने बताया कि जिले में डेंगू के 130 केस मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को मच्छरों से बचाव करने और सचेत रहने की सलाह दी जाती है और डेंगू प्रभावित इलाकों में 500 मीटर के दायरे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा छिड़काव करवाया जा रहा है. शुक्रवार को कोटवा, अहरौलिया के धीरज कुमार के घर के 500 मीटर के दायरे में मलेरिया ऑफिस के कर्मचारी जाकिर व अन्य लोगों के द्वारा वीडीसीओ रविंद्र कुमार व डीवीडीसीओ कंसल्टेंट अभिषेक कुमार की देखरेख में फॉगिंग कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version