विधानसभा चुनाव में 1400 वोटर पर बनेंगे एक मतदान केंद्र
पूर्वी चंपारण जिले के 12 विधानसभा क्षेत्र में डोर-टू-डोर सर्वे काम आरंभ हो गया है.
मोतिहारी. लोकसभा चुनाव के बाद आयोग के निर्देश के आलोक में पूर्वी चंपारण जिले के 12 विधानसभा क्षेत्र में डोर-टू-डोर सर्वे काम आरंभ हो गया है. इसको लेकर जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक समीक्षा व तैयारी का दौर चल रहा है. जिले में लोक सभा चुनाव के दौरान 3499 मतदान केंद्र थे, जिसमें अब तक सर्वे के बाद जो तस्वीर सामने आयी है, उसमें 195 मतदान केंद्र की बढ़ोतरी हुई है. उसके अनुसार कुल मतदान केंद्रों की संख्या 3694 हो गया है. जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी सरफराज नवाज ने बताया कि अभी सर्वे का काम चल रहा है. मतदान केंद्रों में अभी भी बढ़ोतरी संभव है. आयोग के निर्देश के आलोक में 1400 वोटर पर एक मतदान केंद्र बनाना है, जहां 1400 से अधिक वोटर है, उसे अलग बूथ बनाकर एडजेस्ट करना है, या दूसरे मतदान केंद्र जहां 1400 से कम मतदाता है, उसमें जोड़ना है. जिनलोगों का उम्र 18 वर्ष पूरा हो चुका है और वोटर सूची में नाम नहीं है, वे नियमानुसार बीएलओ, प्रखंड या जिला चुनाव कार्यालय में आवेदन देकर या ऑनलाइन अपना नाम जोड़वा सकते है. यहां बता दें कि पूर्वी चंपारण जिले में 12 विधान सभा यथा रक्सौल, सुगौली, हरसिद्धि (सु), गोविदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, मधुबन, ढाका, चिरैया व मोतिहारी विधान सभा है. इस तैयारी को विभाग आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर कार्य कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है