अनुमंडलीय अस्पताल के निरीक्षण में ओपीडी मिला बंद

स्वास्थ्य विभाग देहाती व सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए लगातार प्रयासरत है. इतर अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहाल है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 10:32 PM

अरेराज.स्वास्थ्य विभाग देहाती व सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए लगातार प्रयासरत है. इतर अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहाल है. अनुमंडलीय अस्पताल में बीडीओ के निरीक्षण में साढ़े 9 बजे तक ओपीडी में कोई डॉक्टर उपस्थित नहीं थे. वहीं इमरजेंसी डयूटी में सिर्फ एक डॉक्टर उपस्थित थे, लेकिन कोई कर्मी उपस्थित नहीं पाया गया. दंत चिकित्सक, आंख चिकित्सक, बीपी , वेट जांच कक्ष में ताला लटका पाया गया. वहीं अस्पताल में उपस्थित सरेया पंचायत के मरीज सुनील सहनी ने बताया कि मारपीट में परिवार के आधा दर्जन लोग जख्मी है. साढ़े आठ बजे सभी जख्मी अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में इमरजेंसी में डाॅक्टर उपस्थित थे, लेकिन जीएनएम व कर्मी नही रहने के कारण आधा घंटा तक खून से लथपथ रहे. उसके बाद प्रसव कक्ष से एएनएम व डेरा से एक कर्मी को बुलाकर पट्टी दवा कराया गया. बीडीओ आदित्य दीक्षित ने बताया कि साढ़े 9 बजे तक ओपीडी नहीं खुलने की शिकायत पर एसडीओ अरुण कुमार के निर्देश पर अस्पताल का निरीक्षण किया गया. अस्पताल निरीक्षण में भर्ती मरीजों के बेड पर चादर नहीं था. वहीं ओपीडी में कोई डाक्टर उपस्थित नही थे.दंत चिकित्सक कक्ष में ताला लटका पाया गया. वहीं अस्पताल में न बीएचएम उपस्थित थे नहीं अस्पताल प्रभारी ही उपस्थित पाए गए. बीडीओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट एसडीओ को भेजा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version