सदर अस्पताल का ओपीडी रहा ठप, मरीजों को हुई परेशानी
आइएमए के आग्रह पर शनिवार को सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने दस बजे के बाद ओपीडी का बहिष्कार कर दिया.
मोतिहारी.आइएमए के आग्रह पर शनिवार को सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने दस बजे के बाद ओपीडी का बहिष्कार कर दिया. वह भी हड़ताल में शामिल हो गये, जबकि इमरजेंसी सेवाएं बहाल रही. वहीं इस हड़ताल से सैकड़ों मरीजों को वापस लौटना पड़ा. जानकारी के अनुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगाकर नौ बजे से ओपीडी के सभी विभागों में डयूटी किया. बाद में आईएमए के अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार शरण ने चिकित्सकों से आग्रह किया कि कम से कम आज के दिन तो ओपीडी का बहिष्कार करे. उसके बाद चिकित्सकों ने उनके आग्रह को मानते हुए हड़ताल में शामिल हो गये, जिसके बाद ओपीडी सेवा ठप हो गयी. मरीजों की संख्या रही कम
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की सूचना पर शनिवार को सदर अस्पताल में करीब सौ मरीजों ने अपना पंजीयन कराया, जिसमें 67 मरीजों के इलाज के बाद ओपीडी सेवा ठप हो गयी. करीब 33 मरीजों को वापस लौटना पड़ा. कुछ मरीज तो उमस भरी गर्मी के कारण ओपीडी में ही नीचे फर्श पर आराम फरमाने लगे. सदर अस्पताल में एक ऐसी वृद्धि महिला आयी थी, जो चलने-फिरने में असमर्थ थी. उसने अपना नाम शहनाज बताया, जो छतौनी थाना के मठिया की रहने वाली है. उक्त महिला चलने-फिरने में लाचार थी. किसी तरह से शनिवार को अपना इलाज कराने सदर अस्पताल आयी थी. चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने से काफी परेशानी हो रही थी, अब वह सोच में पड़ी थी फिर कैसे घर जाए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है