केंद्रीय विश्वविद्यालय में ओपेन जिम का हुआ लोकार्पण
महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के बनकट स्थित गाँधी भवन परिसर में ओपेन जिम का लोकार्पण किया गया.
मोतिहारी. महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के बनकट स्थित गाँधी भवन परिसर में ओपेन जिम का लोकार्पण किया गया.इस अवसर पर सांसद राधामोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने फिट इंडिया अभियान की शुरूआत जब से की है उसके बाद देश में फिटनेस के प्रति लोगों में रुझान कुछ अधिक बढ़ा है. स्वास्थ्य और फिटनेस के बारे में जागरूकता लगातार बढ़ रही है और लोगों की सक्रियता भी बढ़ी है. उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि योग, व्यायाम, पैदल चलना, दौड़ना, स्वस्थ भोजन की आदतें और स्वस्थ जीवन शैली हमारी जागरूकता का हिस्सा बन गई हैं। फिट इंडिया अभियान ने प्रतिबंधों के बावजूद इस कोरोना काल में अपने प्रभाव और प्रासंगिकता को साबित किया है. श्री सिंह ने कहा कि आज दुनिया भर में फिटनेस को लेकर जागरूकता बढ़ी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन – डब्ल्यूएचओ ने आहार, शारीरिक गतिविधि और स्वास्थ्य पर एक वैश्विक रणनीति बनाई है. जिम आज सर्वाधिक उपयोगी सिद्ध हुआ है. आज ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे कई देशों ने फिटनेस के लिए नए लक्ष्य तय किए हैं और उन पर काम कर रहे हैं. इस तरह के कई देशों में बड़े पैमाने पर अभियान चल रहा है और अधिक से अधिक नागरिक दैनिक व्यायाम की दिनचर्या में शामिल हो रहे हैं. इस अवसर पर कुलपति प्रो संजय श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए. स्वस्थ जीवन शैली अपनानी चाहिए.योग, प्राणायाम और आसन के साथ ही पथ्य-अपथ्य विचार भी महत्वपूर्ण है.प्रो प्रसून दत्त सिंह ने कहा की स्वास्थ्य ही सब कुछ है। स्वास्थ्य धन ही सबसे बड़ा धन है.इसलिए स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिए हमें सचेत और संकल्पित होना चाहिए. इस अवसर पर प्रो. शिरीष मिश्रा विश्वविद्यालय के जनसंपर्क प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. श्याम नंदन, डॉ मुकेश कुमार, डॉ. जुगल किशोर दाधीच, डॉ. बबलू पाल डॉ सुनील घोटके, कनिष्ठ अभियंता उत्पल कुमार सहित कई शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है