18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएच आइटीआइ में “रोजगार- सृजन” मेला का आयोजन

किसी भी शिक्षण - संस्थान की सफलता उसके छात्रों के सफलता पर निर्भर करती है

मोतिहारी. किसी भी शिक्षण – संस्थान की सफलता उसके छात्रों के सफलता पर निर्भर करती है. मुझे इस बात की खुशी है कि हमारे संस्थान के अधिकांश छात्र अपने लक्ष्य को प्राप्त कर रहे हैं. इसमें उनके परिश्रम के साथ -साथ शिक्षकों के मार्गदर्शन की अहम भूमिका है. |उक्त बातें एसएच (प्रा०) आइटीआइ के प्रांगण में संस्थान के अध्यक्ष सह एसएनएस विद्यापीठ के चेयरमैन आलोक शर्मा ने कही. बताया की मै 21 वर्षो से प्रयास कर रहा हूं कि हर हाथ को काम मिले जिससे बेरोजगारी दूर हो सके |क्योंकि सभ्य समाज पर बेरोजगारी अभिशाप के सामान है.उन्होंने कहा कि उक्त आयोजन एसएच (प्रा०) आइटीआइ तथा महिंद्रा मोटर्स पुणे महाराष्ट्र के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया है. जिसमे कुल 191 आइटीआइ प्रशिक्षित युवाओं ने भाग लिया . इनमें से 145 युवाओं का चयन महिंद्रा मोटर्स के एचआर राहुल पांडेय के कुशल नेतृत्व में लिखित एवं मौखिक परीक्षा का आयोजन की गई. कार्यक्रम में प्राचार्य अमित कुमार मंडल ने कहा की आपलोग आइटीआइ प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने लिए मनपसंद रोजगार प्राप्त कर रहे हैं . इस अवसर पर मनीष कुमार, अभिनंदन कुमार, सुदामा ठाकुर, उपेंद्र यादव , बैजू कुमार ,मंजीत कुमार, विक्की कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें