हमारी सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा नहीं देती : मनीष

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा है कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा नहीं देती है और भ्रष्टाचारियों को तत्काल निलंबित कर देती है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 9:56 PM

मोतिहारी.जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा है कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा नहीं देती है और भ्रष्टाचारियों को तत्काल निलंबित कर देती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कभी भ्रष्टाचार से समझौता नहीं किया और अब तक उनका पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं लगा. जिला जदयू द्वारा शहर के एमएस कॉलेज के हॉल में आयोजित बिहार संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की बेहतरी के लिए सरकार पूरी तरह से गंभीर है. बुद्धिजीवियों एवं युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा बिहार का भविष्य है. हम अपने युवाओं को जिस प्रकार से तैयार करेंगे, वैसा ही भविष्य बिहार का होगा. सरकार और समाज दोनों मिलकर किसी भी राज्य का विकास सुनिश्चित करते हैं इसलिए नीतीश सरकार अपने तरफ से हर स्तर पर बिहार को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है, लेकिन हमें भी एक नागरिक होने के नाते समाज के प्रति अपनी भूमिका का ईमानदारी से निर्वहन करना होगा. कहा कि जो राज करता है, उसका दिल बड़ा होना चाहिए. सभी को बोलने का अधिकार है, सरकार के कार्यों को समीक्षा भी हम सकारात्मक रूप से कर सकते हैं जिससे कि सरकार उन कमियों को दूर कर सके. कहा कि जब बिहार और झारखंड अलग हुए तो झारखंड में तो कुछ औद्योगिक इकाइयां थी, खनिज संपदा थी किंतु बिहार में मानव संपदा के अलावा कुछ नहीं था फिर भी 19 साल पहले नीतीश कुमार जी ने इस बिहार की गद्दी संभाली और आज यह स्थिति है कि बिहार झारखंड से भी आगे है. कहा कि हमारे मुखिया का मानना है कि बिजली, सड़क आदि विकास के आधार जरूर हैं किंतु असली विकास वो होगा जब हम व्यक्ति को उसे अपने पैरों पर खड़ा कर देंगे,आत्मनिर्भर बनाएंगे. जब कमजोर से कमजोर बिहारी आगे बढ़ेगा तभी बिहार आगे बढ़ेगा. युवाओं से उन्होंने नौकरी मांगने वाला नहीं,बल्कि नौकरी देना वाला बनने की अपील की. कहा कि आगे का बिहार उद्यमिता का है. हमें बस नौकरी के लिए प्रयास नहीं करना है. सरकार अपनी व्यवस्था अनुसार ही रोजगार दे सकती है. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मंजू देवी, तिरहुत प्रमंडल प्रभारी रोविन सिंह,विधायक शालिनी मिश्रा, विधान पार्षद विरेन्द्र नारायण यादव, पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद व विरेन्द्र सिंह कुशवाहा,पूर्व विधायक मोहम्मद ओबैदुल्लाह, रजिया खातून,मीना द्विवेदी व शिवजी राय, पर्व विधान पार्षद सतीश कुमार आदि मौजूद थे. मुखिया संघ के अध्यक्ष ने ग्रहण की जदयू की सदस्यता कार्यक्रम की शुरुआत में मुखिया संघ के बंजरिया प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों को मनीष वर्मा ने जदयू की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करवाई. इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित व्यवसायी, चिकित्सक, इंजीनियर,वकील,युवा और अन्य लोगों ने बिहार के विकास में आवश्यक मूलभूत बिंदुओं पर अपना विचार साझा किया तथा सरकार की नीतियों को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु अपने सुझाव भी दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version