पैक्स चुनाव का बजा बिगुल, पांच चरणों में होंगे चुनाव
बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने पांच चरण में पैक्स चुनाव की घोषणा की है.
प्रतिनिधि,मोतिहारी पैक्स (प्राथमिक कृषि साख समिति लि.) में आसन्न निर्वाचन को लेकर बिगुल बज चूका है. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने पांच चरण में पैक्स चुनाव की घोषणा की है. पैक्स निर्वाचन का शिड्यूल जारी किया गया है. अगले माह 26 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच मतदान की तिथि तय की गयी है. प्रथम चरण में 11 से 13 नवंबर के बीच नामांकन से संबंधित प्रक्रिया होगी. वही 26 नवंबर को वोट डाला जायेगा. दूसरा चरण का नामांकन 13 से 16 नवंबर तक और 27 नवंबर को मतदान होगा. तीसरा चरण में 16 से 18 नवंबर के बीच नामांकन प्रक्रिया और 29 नवंबर को मतदान होगा. चौथा चरण का नामांकन 17 से 19 नवंबर तक होगा और 1 दिसंबर को वोट डाले जायेंगे. पांचवां चरण के लिए 19 से 21 नवंबर के बीच नामांकन प्रक्रिया होगी. वही 3 दिसंबर को मतदान होगा. राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने निर्वाचन का शिड्यूल जारी करते हुए सभी जिला के निर्वाचन व सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों को चुनाव संबंधित तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है. वही मुख्य चुनाव अधिकारी के द्वारा आगामी 16 अक्तूबर 2024 को चुनाव संबंधित तैयारी व विधि व्यवस्था को लेकर आहुत बैठक में भाग लेने का निर्देश दिया है. पैक्स मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन पैक्स का मतदाता सूची का प्रकाशन बुधवार को हुआ. विभाग से जारी निदेश के आलोक में डीएम सह निर्वाची पदाधिकारी डीएम सौरभ जोरवाल के अनुमोदन के उपरांत मतदाता सूची का प्रकाशन कर उसे बुधवार को आम सूचना के लिए प्रखंड कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चिपकाया गया. ताकि आम लोगों को मतदाता सूची से संबंधित जानकारी मिल सके. वहीं बुधवार से मतदाता सूची प्रकाशन के साथ ही दावा आपत्ति के लिए आवेदन आरंभ हुआ. जो 9 से 22 अक्तूबर तक दावा व आपत्तियां ली जायेगी. इस बीच मतदाता सूची से संबंधित दाव व आपत्ती के लिए संबंधित प्रखंड के बीडीओ के पास शिकायत दर्ज की जायेगी. 22 से 24 अक्तूबर के बीच शिकायत का निराकरण करते 25 अक्तूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. 359 समितियों में होना है चुनाव जिले में पैक्स की संख्या करीब 409 है. इनमें 345 समितियों में चुनाव को ले सहयोग समिति बिहार पटना को प्रस्ताव भेजा गया है. जानकारी के अनुसार जिले के करीब 359 समितियों का कार्यकाल पूरा होने वाला है. जिसका चुनाव अगले माह होने की संभावना है. इसको लेकर समितियों के द्वारा चुनाव खर्च मद्द में शेयर राशि ऑन-लाइन जमा की गयी है. शेष 14 समितियां ऐसी है, जो अबतक पैसा जमा नहीं किया है. कहते हैं अधिकारी मतदाता सूची से संबंधित दावा आपत्ती के लिए संबंधित प्रखंड के बीडीओ के पास शिकायत कर सकते है. 22 अक्तूबर तक दावा आपत्ती स्वीकार होगा. इसके उपरांत प्राप्त शिकायत का 24 अक्तूबर तक निराकरण करते हुए 25 अक्तूबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जायेगी. प्रिंस अनुपम ,सहायक निर्वाचन पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है